विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2025

सनी देओल ने इस फिल्म में 9 विलेन से लिया था पंगा, तीन हीरो ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर मचाया था गदर, फिल्म ने कमाए थे इतने करोड़

फिल्म में अमरीश पुरी, गुलशन ग्रोवर, किरण कुमार, महेश आनंद, तेज सप्रु, डैन धनोआ, आनंद बलराज और राजेश विवेक जैसे दिग्गज एक्टर्स ने निगेटिव किरदारों को शानदार ढंग से निभाया.

सनी देओल ने इस फिल्म में 9 विलेन से लिया था पंगा, तीन हीरो ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर मचाया था गदर, फिल्म ने कमाए थे इतने करोड़
जब सनी देओल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस की थी बंपर कमाई
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में मल्टीस्टारर फिल्मों का अपना अलग ही जादू रहा है. ऐसी फिल्में बनाना आसान नहीं होता. हर बड़े कलाकार को उनकी हैसियत के हिसाब से रोल और स्क्रीन टाइम देना, साथ ही उनके बीच तालमेल बनाए रखना, ये सब किसी चुनौती से कम नहीं. लेकिन जो फिल्ममेकर इस जादू को सही से बुन लेते हैं, उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती हैं. ऐसी ही एक फिल्म थी सनी देओल की 'विश्वात्मा', जिसमें तीन हीरो, तीन हीरोइन और पूरे नौ विलेन थे. इस शानदार स्टारकास्ट ने न सिर्फ फिल्म को कमाल का बनाया, बल्कि इसने जबरदस्त कमाई भी की.

क्या थी फिल्म का नाम और इसकी स्टारकास्ट?

1992 में रिलीज हुई 'विश्वात्मा' एक धमाकेदार मल्टीस्टारर फिल्म थी. इसमें सनी देओल, नसीरुद्दीन शाह और चंकी पांडे मुख्य हीरो थे. हीरोइन के तौर पर थीं दिव्या भारती, सोनम और ज्योत्सना सिंह. इतने सारे सितारों के साथ फिल्म में खलनायकों की भी कोई कमी नहीं थी. अमरीश पुरी, गुलशन ग्रोवर, किरण कुमार, महेश आनंद, तेज सप्रु, डैन धनोआ, आनंद बलराज और राजेश विवेक जैसे दिग्गज एक्टर्स ने निगेटिव किरदारों को शानदार ढंग से निभाया.

बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

इतनी बड़ी स्टारकास्ट के बावजूद 'विश्वात्मा' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. उस दौर में इस फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जो आज के हिसाब से बहुत बड़ी बात थी. फिल्म की कहानी एक पुलिस अफसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे भारत सरकार एक खतरनाक अपराधी को पकड़ने के लिए केन्या भेजती है. इस अपराधी का बिजनेस खत्म करने के लिए कहानी में कई रोमांचक ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं, जो दर्शकों को बांधे रखते हैं. फिल्म का गाना 'सात समंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गई' भी उस वक्त सुपरहिट हुआ और आज भी लोगों की जुबान पर है.'विश्वात्मा' ने साबित किया कि अगर कहानी और स्टारकास्ट का सही तालमेल हो, तो फिल्म न सिर्फ दर्शकों का दिल जीतती है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल दिखाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com