विज्ञापन

भाई बॉबी, बेटे करण और राजवीर के साथ दिखे सनी देओल, लाइमलाइट ले गए भतीजे आर्यमन, फैंस कहेंगे- यंग धर्मेंद्र

Diwali Celebration: देओल फैमिली के दीवाली सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिली है, जिसमें सनी देओल अपने बेटे करण और राजवीर, भतीजे आर्यमन और भाई बॉबी देओल के साथ नजर आ रहे हैं.

भाई बॉबी, बेटे करण और राजवीर के साथ दिखे सनी देओल, लाइमलाइट ले गए भतीजे आर्यमन, फैंस कहेंगे- यंग धर्मेंद्र
Dharmendra Pota Aryaman Deol Video Viral: बॉबी देओल के बेटे आर्यमन देओल का लेटेस्ट वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

Deol Family Diwali Celebration: बीते दिन दीवाली 2024 पूरे देश ने सेलिब्रेट किया. वहीं फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ने भी इस त्योहार को धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इसी बीच देओल फैमिली यानी सनी देओल ने अपने भाई, बेटों और भतीजे के साथ जश्न मनाया और पैपराजी को भी पोज दिए. सामने आई तस्वीरों और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें बॉबी देओल के बेटे आर्यमन देओल को देख फैंस को सुपरस्टार धर्मेंद्र की याद आ गई है और वह उन्हें यंग धर्मेंद्र कहते हुए दिख रहे हैं. 

वीडियो में सनी देओल लाइट ब्लू शर्ट और वाइट पैंट्स के साथ वाइट हैट लगाए नजर आ रहे हैं. उनके साथ खड़े बेटे राजवीर ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट्स और करण देओल रेड टीशर्ट और ब्लैक डैनिम में दिख रहे हैं. जबकि बॉबी देओल एनिमल प्रिंटेड ब्राउन शर्ट और ब्लैक पैंट्स में दिख रहे हैं. जबकि पिता को कॉपी करते हुए आर्यमन स्ट्राइप्ड ग्रे शर्ट और डेनिम में नजर आ रहे हैं. वहीं उनका बीयर्ड लुक खास ध्यान खींच रहा है. 

वीडियो में देओल फैमिली पैपराजी को दीवाली की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड में उनके खूबसूरत घर की झलक भी देखने को मिलती है, जिसे लाइट से खूबसूरत से डेकोरेट किया गया है. वीडियो देखने के बाद फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी की बहार लगा दी है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल गदर 2 के बाद जाट में नजर आने वाले हैं, जिसकी झलक हाल ही में दिखाई गई थी. वहीं बॉबी देओल कंगुवा के साथ एक बार फिर विलेन के रोल में छाने को तैयार हैं. जबकि राजवीर देओल दोनों फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि आर्यमन देओल के बॉलीवुड में डेब्यू की खबरें जोरों पर हैं.  


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com