
सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार एक्शन के साथ फिल्म जाट में नजर आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर ने हर किसी का दिल जीत लिया है. जाट की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है, जिसमें दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स आने की संभावना है. जाट से सनी देओल साउथ सिनेमा में कदम रख रहे हैं. ऐसे में उन्होंने फिल्म के रिलीज से पहले उन्होंने पिंकविला के साथ खास बातचीत की. इस दौरान सनी देओल ने जाट के सीक्वल यानी जाट 2 को लेकर भी बात की.
जाट 2 आएगी या नहीं सनी देओल ने इस बात की खुद जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि किसी फिल्म का दूसरा हिस्सा तभी बन सकता है, जब पहली फिल्म हिट हो. पिंकविला के हालिया मास्टरक्लास में सनी देओल से पूछा गया कि क्या जाट 2 को लेकर कोई बातचीत हुई है और क्या इसका बनने का कोई चांस है. इस पर सनी ने जवाब दिया, 'आजकल पार्ट 2 का ट्रेंड ऐसा चल पड़ा है कि हर कोई पहले कहानी सोचता है और कहता है कि इसका दूसरा हिस्सा जरूर बनाना चाहिए. तो कहानी को उसी तरह से आगे बढ़ाया जाता है. मुझे लगता है कि अब ये एक आम बात हो गई है'.
उन्होंने आगे कहा, 'और हां, अगर कोई फिल्म चलती है, उसका किरदार लोगों को पसंद आता है और फिल्म की चीजें दर्शकों को अच्छी लगती हैं, तभी उसका दूसरा हिस्सा बनता है, वरना नहीं बन सकता'. आपको बता दें कि जाट 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में सनी देओल के साथ कई बड़े सितारे नजर आएंगे. रणदीप हुड्डा इसमें विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सायमी खेर, स्वरूपा घोष जैसे कलाकार भी फिल्म में दिखेंगे. जाट का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं