
सोशल मीडिया मनोरंजन का चौथा पर्दा है, इसमें कोई शक नहीं हैं. पूरे दिन रील स्क्रॉल करने पर इंसान हंसता ही रहता है और यह मनोरंजन तब और दोगुना हो गया, जब इस पर फिल्मी सितारों के डुप्लीकेट ने आकर अपना जलवा दिखाना शुरू किया. आए दिन सोशल मीडिया पर अजय देवगन, सलमान खान और शाहरुख खान समेत कई स्टार्स के डुप्लीकेट लोगों को हंसाने का काम कर रहे हैं. मजा तो और तब आया, जब बॉलीवुड के 'तारा सिंह' सनी देओल के तरह-तरह के लुक के हमशक्ल रील शेयर करने लगे. सनी देओल के 90 के दशक के लुक का यह डुप्लीकेट लोगों का खूब मनोरंजन करता है. अब इसने अपनी नई रील से फिर लोगों को हंसाया है.
सनी देओल का डुप्लीकेट
मुदासिर नाम का सनी देओल का यह डुप्लीकेट आए दिन अपनी मजेदार रील शेयर करता रहता है. अब इसका एक और लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सनी देओल की सुपरहिट फिल्म कहर का डायलॉग बोलता नजर आ रहा है. वीडियो में यह सनी देओल एक महिला के साथ खड़ा है और फिल्म कहर से सनी का डायलॉग बोल रहा है (यह लड़की मेरी जान है, अब अगर किसी ने इसकी तरफ आंख उठाकर देखा तो उसके सारे खानदान की आंखें निकाल दूंगा). वीडियो में दिख रहा शख्स हुबहू सनी देओल की तरह दिख रहा है. इस वीडियो पर अब लोग भी खूब एन्जॉय कर रहे हैं.
लोगों ने 'फनी देओल' की चुटकी
सनी देओल के डुप्लीकेट के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'भाई सनी नहीं, फनी देओल लग रहा है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'अगर सनी पाजी ने यह वीडियो देख लिया तो वो तुम्हारी आंखें निकाल देंगे'. तीसरे ने लिखा है, 'भाई शक्ल तो मिल रही है, लेकिन वाइब्स नहीं आ रही है'. चौथा लिखता है, 'सनी देओल से बचकर रहना नहीं तो तेरे सारे दांत निकाल देगा'. अब लोग इस वीडियो पर ऐसे ही चुटकी भरे कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं