बॉलीवुड में कई भाइयों की रियल जोड़ी आई, लेकिन इनमें से बहुत कम की जोड़ी हिट हो पाई. आमिर खान और फैजल खान, अनिल कपूर और संजय कपूर जैसे भाइयों की जोड़ी पर्दे पर हिट साबित नहीं हुई, लेकिन हिंदी सिनेमा के इस दमदार एक्टर के इन दोनों बेटों ने बॉलीवुड पर शानदार राज किया. इन दो भाइयों की जोड़ी ने बीते साल अपनी फिल्मों से बॉलीवुड में शानदार कमबैक किया और इन दोनों की फिल्मों की कमाई का जोड़ किए जाए तो 1600 करोड़ रुपये से ज्यादा का बैठता है. आइए जानते हैं इस सुपरहिट भाइयों की जोड़ी के बारे में.
भाइयों की हिट जोड़ी कौन सी है?
हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र के दमदार बेटे सनी देओल और बॉबी देओल की. कमाल की बात यह है कि लंबे अरसे से फ्लॉप रहे देओल ब्रदर्स ने साल 2023 में बॉलीवुड में धांसू फिल्मों से एक साथ कमबैक किया. सनी देओल का फिल्मी करियर लगभग खत्म हो चुका था, लेकिन अपनी 23 साल पुरानी फिल्म गदर- एक प्रेम कथा के सीक्वल 'गदर 2' से सनी देओल ने बता दिया कि 'तारा सिंह' अभी जिंदा है. गदर 2 11 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी. गदर 2 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. गदर 2 सनी देओल की करियर की सबसे हाईएस्ट ग्रासिंग फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 691.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
विलेन बनकर छाया सोल्जर
वहीं, बड़े भाई के कमबैक के तीन महीने बाद बॉबी देओल ने रणबीर कपूर स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म एनिमल से धमाकेदार कमबैक किया था. फिल्म में बॉबी ने अबरार का रोल प्ले किया था. फिल्म में महज 15 मिनट के रोल ने बॉबी देओल की किस्मत चमका दी थी. इसके बाद बॉबी की झोली में एक के बाद एक फिल्में गिरीं. एनिमल और गदर 2 सफलता के बाद बॉबी और सनी दोनों ही भाईयों को साउथ सिनेमा से ऑफर आने लगे. बता दें, एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर 917 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 917 करोड़ रुपये और 691 करोड़ रुपये को जोड़ दे तो देओल ब्रदर्स की फिल्मों ने कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर 1600 करोड़ रुपये का कारोबर किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं