
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के घर खुशियों ने दस्तक दी है. यह जोड़ी अब एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बन गई है. कपल ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने एक कोलाब पोस्ट में पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने की जानकारी दी. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर एक ग्राफिक्स फोटो शेयर किया है, जिसमें "ब्लेस्ड विद बेबी गर्ल" लिखा हुआ है. अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, "हम एक बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं." इस पर फैंस और सेलेब्स ने तो बधाइयां देना शुरू कर दिया है. लेकिन जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वह था सुनील शेट्टी का नाना बनने पर रिएक्शन, जो काफी वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम पर सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल का पोस्ट रिशेयर करते हुए एक काले दिल वाली इमोजी और नजर ना लगने की इमोजी शेयर की, जो कि उनकी नाना बनने की खुशी को बयां कर रही है.

इसके अलावा इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बधाई दी है. इलियाना डिक्रूज ने लिखा, बधाईयां. कृति सेनन ने लिखा, ओएमजी आप दोनों को बधाईयां. सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, ओएजी येयेयेये आप दोनों को बधाईयां. आप कितने लकी हैं बेबी गर्ल के आने से. वहीं ईशा गुप्ता ने हार्ट इमोजी के साथ नजर ना लगने वाली इमोजी शेयर की है.
बता दें कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल-2025 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अपना पहला मैच नहीं खेला. दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को आईपीएल-2025 के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना किया, लेकिन इस मुकाबले में राहुल को टीम में शामिल नहीं थे. वहीं इसके पीछे की वजह अब सामने आई है. केएल राहुल पिता बन गए हैं और परिवार के इस खास पल को साझा करने के लिए उन्होंने आईपीएल-2025 के पहले मैच में खुद को अलग कर लिया.
आपको बता दें कि अथिया शेट्टी ने भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से साल 2023 में शादी की थी. इस शानदार शादी में कई बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की हस्तियों ने शिरकत की थी. अब शादी के दो साल बाद कपल के नन्हीं परी आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं