स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे वीकेंड में एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी की फिल्म गदर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए भारत में अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई. सनी देओल की गदर-2 ने 525.7 करोड़ रुपये की कमाई की और हॉरर-कॉमेडी ने अपने 25वें दिन इस आंकड़े को पार करते हुए कुल 527 करोड़ रुपये की कमाई की. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक स्त्री 2 ने अपना जलवा बरकरार रखा और अपने चौथे रविवार को 10.75 करोड़ रुपये की कमाई की. पिछले वीकेंड की तुलना में फिल्म की परफॉर्मेंस में गिरावट देखी गई लेकिन यह भारत की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों की लिस्ट में लगातार ऊपर चढ़ती रही. भारत में 25 दिनों के बाद स्त्री 2 का डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ऐसा रहा.
नेट कलेक्शन (सोर्स: sacnilk)
वीक 1: 291.65 करोड़ रुपये
वीक 2: 141.4 करोड़ रुपये
वीक 3: 70.2 करोड़ रुपये
फ्राइडे: 4.5 करोड़ रुपये
सैटरडे: 8.5 करोड़ रुपये
संडे: 10.75 करोड़ रुपये
टोटल कमाई: 527 करोड़ रुपये
अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म पठान की लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर सकती है. पठान ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 543.09 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. फिल्म का फाइनल टार्गेट जवान के टोटल कलेक्शन को पीछे छोड़कर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनना है. हालांकि यह माइल स्टोन छूने में अभी समय बाकी है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की 5 फिल्में-
नेट कलेक्शन (सोर्स: sacnilk)
जवान: 640.25 करोड़ रुपये
पठान: 543.09 करोड़ रुपये
स्त्री 2: 527 करोड़ रुपये
गदर 2: 525.7 करोड़ रुपये
दंगल: 387.38 करोड़ रुपये
दिलचस्प बात यह है कि स्त्री 2 पहले से ही चौथी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है लेकिन यह भारत में अब तक की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसमें दक्षिण की सभी बड़ी फिल्मों ने अब तक जबरदस्त परफॉर्म किया है. इस लिस्ट में बाहुबली 2 (1030.42 करोड़ रुपये), केजीएफ 2 (859.7 करोड़ रुपये), आरआरआर (782.2 करोड़ रुपये) और कल्कि 2898 एडी (646.27 करोड़ रुपये) शामिल हैं.
फिल्म की रफ्तार अब धीमी हो गई है. हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि स्त्री 2 दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में ढीली पड़ रही है. फिल्म को बिना किसी कड़े कॉम्पिटीशन के आसानी से परफॉर्म करने के लिए अच्छा मैदान मिला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं