IIFA 2024: आईफा 2024 के नए नए वीडियो सामने आ रहे हैं. वहीं जो सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है वह है होस्ट शाहरुख खान और विक्की कौशल का मस्ती भरा अंदाज. इसी बीच एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग खान के साथ मिलकर विक्की कौशल पुष्पा द राइज के गाने ऊं अंटावा गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि वीडियो देख फैंस तारीफ नहीं बल्कि हंस हंसकर लोटपोट होते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आईफा के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख खान और विक्की कौशल ब्लैक सूट में पुष्पा फिल्म के गाने ऊ अंटावा पर मिमिक्री करते हुए नजर आ रहे हैं. आगे किंग खान विक्की कौशल पर लटक जाते हैं और समांथा रुथ प्रभु के स्टेप्स को कॉपी करते हुए दिखते हैं.
इस वीडियो को देखते ही फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, विक्की कौशल लकी हो गए हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, वह 59 के होने वाले हैं और उनकी फिटनेस कम नहीं हुई है. तीसरे यूजर ने लिखा, पुष्पा राज. चौथे यूजर ने लिखा, यह ओरिजनल वीडियो से ज्यादा सेंशुअस है.
बता दें, शाहरुख खान और विक्की कौशल ऊ अंटावा गाने के अलावा डुप्लीकेट फिल्म के गाने मेरे महबूब मेरे सनम और बैड न्यूज फिल्म के गाने तौबा तौबा पर भी डांस किया, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं