विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2022

पुष्पा के श्रीवल्ली गाने की धुन पर इस कव्वाली ने बांधा समां, यूट्यूब पर वीडियो 18 लाख के पार

इस फिल्म के गाने अभी तक हिट हैं. उनमें से एक गाना 'श्रीवल्ली' भी है. फिल्म पुष्पा के इस गाने को संगीत प्रेमी काफी पसंद करते हैं. इस गाने की दीवानी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब 'श्रीवल्ली' पर कव्वाली तक बन चुकी है.

पुष्पा के श्रीवल्ली गाने की धुन पर इस कव्वाली ने बांधा समां, यूट्यूब पर वीडियो 18 लाख के पार
श्रीवल्ली कव्वाली
नई दिल्ली:

पिछले साल रिलीज हुई साउथ सिनेमा की फिल्म पुष्पा- द रेज से पूरी दुनिया में काफी धमाल मचाया था. इस फिल्म में मशहूर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में थे. फिल्म पुष्पा की न केवल कहानी को बल्कि कलाकारों की एक्टिंग और फिल्म के गानों को भी काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म के गाने अभी तक हिट हैं. उनमें से एक गाना 'श्रीवल्ली' भी है. फिल्म पुष्पा के इस गाने को संगीत प्रेमी काफी पसंद करते हैं. इस गाने की दीवानी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब 'श्रीवल्ली' पर कव्वाली तक बन चुकी है. 

इन दिनों यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कव्वाली करने वाला एक ग्रुप 'श्रीवल्ली' गाने की धुन पर ख्वाजा पर कव्वाली करता दिखाई दे रहा है. इस कव्वाली के बोल 'ना छेड़ो मैं तो ख्वाजा का मलंग हूं' हैं. कव्वाली के इस वीडियो को  Azim Naza Official नाम के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स अपने पूरे ग्रुप के साथ कव्वाली करता नजर आ रहा है. 

वहीं उसकी शानदार कव्वाली को सुन बाकि लोग उसपर पैसे उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर कव्वाली का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया पर वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर कव्वाली की तारीफ की है. बात करें फिल्म पुष्पा की तो यह फिल्म पिछले साल दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म में इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Srivalli, Song Srivalli, Srivalli Qawwali, Pushpa, Film Pushpa, Pushpa The Rase, Allu Arjun, श्रीवल्ली, गाना श्रीवल्ली, श्रीवल्ली कव्वाली, पुष्पा, फिल्म पुष्पा, पुष्पा द रेज, अल्लू अर्जुन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com