विज्ञापन

मिथुन चक्रवर्ती से टूटा रिश्ता तो बुरी तरह बिखर गई थीं श्रीदेवी, लगा था ऐसा सदमा कि बात करना तक कर दिया था बंद

कहा जाता है कि श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती एक दूसरे को काफी पसंद करते थे. हालांकि ये रिश्ता किसी मुकाम तक नहीं पहुंच पाया.

मिथुन चक्रवर्ती से टूटा रिश्ता तो बुरी तरह बिखर गई थीं श्रीदेवी, लगा था ऐसा सदमा कि बात करना तक कर दिया था बंद
मिथुन से अलग होने पर कैसा हो गया था श्रीदेवी का हाल
नई दिल्ली:

सीनियर एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने हाल ही में 1970 और 80 के दशक के दौरान महिला एक्ट्रेसेज के बीच के डायनैमिक्स के बारे में बात की. प्रतिघात, यतीम और कंवरलाल जैसी फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली सुजाता ने श्रीदेवी के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर बात की और स्टार के बर्ताव के बारे में डिटेल शेयर कीं. उन्होंने श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के बीच कॉम्पिटिशन और दिवंगत दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर और उनके बेटे रणबीर कपूर की तुलना पर भी बात की.

यूट्यूब चैनल हिंदी रश पर एक बातचीत में सुजाता ने इस एक आम सोच पर भी बात की कि श्रीदेवी का “एक एटिट्यूड था.” हालांकि सुजाता ने खुलासा किया कि उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ. सेट पर एक घटना को याद करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे श्रीदेवी अक्सर अपनी एक रिश्तेदार के साथ आया करती थीं. एक बार उन्होंने अपनी भतीजी से सुजाता के लिए एक सीट खाली करने के लिए भी कहा था. 

सुजाता ने कहा, “उन्होंने मुझे सम्मान दिया.” उन्होंने कहा कि श्रीदेवी थोड़ी “इंट्रोवर्ट” थीं जो ज्यादा नहीं बोलती थीं लेकिन हमेशा उनके साथ उनका व्यवहार काफी अच्छा था. सुजाता ने मिथुन चक्रवर्ती से ब्रेकअप के बाद श्रीदेवी के इमोशनल ब्रेकडाउन के बारे में भी बात की. सुजाता ने कहा,  "वह बहुत परेशान रहती थीं लेकिन वह बहुत प्रोफेशनल थीं. कैमरा चालू होते ही वह सिर्फ कैमरे की हो जाती थीं. लेकिन शॉट के बाद वह चुपचाप एक कोने में बैठ जाती थीं." सुजाता ने याद करते हुए कहा, "वे एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे." श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के बीच कथित तनाव के बारे में पूछे जाने पर सुजाता ने कहा, "वे सेट पर दूर-दूर बैठती थीं. माधुरी किसी से बात नहीं करती थीं. वह अपने वॉकमैन के साथ कोने में बैठी रहती थीं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com