
श्रीदेवी, एक दौर में ये नाम ही काफी था फिल्मों को हिट कराने के लिए. इस नाम के आगे तो नॉर्थ और साउथ की सरहदों की बिसात भी फीकी ही नजर आती थी. जिस दौर में श्रीदेवी बॉलीवुड की लेडी अमिताभ बच्चन बन चुकी थी. उस दौर में उनका जलवा साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में भी सिर चढ़ कर बोलता था. बतौर एक्ट्रेस तो वो फिल्मों की रूप की रानी बनी रही. अपनी दूसरी पारी में भी उन्होंने कई दमदार किरदार अदा किए. जिसमें से एक फिल्म ऐसी थी जिसकी सिंपल सी कहानी को श्रीदेवी ने अपनी एक्टिंग से खास बना दिया था. जिसकी बदौलत फिल्म ने जमकर कमाई की थी.
इस फिल्म ने किया कमाल
हम श्रीदेवी की जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उस फिल्म का नाम है इंग्लिश विंग्लिश. इस फिल्म की खास बात ये थी कि इसका कोई हीरो नहीं था. फिल्म की हीरो हो या हीरोइन दोनों ही श्रीदेवी ही थीं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर चलाने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी. श्रीदेवी ने भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया और न ही मेकर्स को डिसअपॉइंट किया. उनकी दमदार अदाकारी के दम पर महज 10 करोड़ रु. में बनी फिल्म ने 198 करोड़ रु. की कमाई की.
ऐसी थी फिल्म की कहानी
इस फिल्म में श्रीदेवी एक हाउसवाइफ के रोल में है. जिनकी कुकिंग की तारीफ तो हर कोई करता है. लेकिन उनकी कद्र उनके बच्चों तक को नहीं होती. क्योंकि शशि नाम का उनका किरदार अंग्रेजी बोलना नहीं जानता था. इस वजह से उसके बच्चे भी उसका मजाक उड़ाते हैं. इस बीच शशि अपनी बहन की बेटी की शादी के लिए न्यूयॉर्क जाती है. यहां वो इंग्लिश सीखने की क्लास ज्वाइन करती है और खुद नए सिरे से डिसकवर भी करती है. शशि नाम के इस किरदार में श्रीदेवी ने अपनी एक्टिंग से जान फूंक दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं