विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2018

Sridevi की मौत की वजहों को लेकर अटकलें न लगाए मीडिया : भारतीय राजदूत

यूएई में भारत के एम्बैसेडर नवदीप सूरी ने श्रीदेवी की असमय मौत की वजहों को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए कुछ ट्वीट किए हैं.

Sridevi की मौत की वजहों को लेकर अटकलें न लगाए मीडिया : भारतीय राजदूत
54 की उम्र में दुनिया से अलविदा कह गईं श्रीदेवी.
नई दिल्ली: श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई कब आएगा, इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है. यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने इस संबंध में कहा कि दुबई पुलिस से मंजूरी मिलने के बाद ही शव परिवार को सौंपा जा सकेगा. पार्थिव शरीर को दुबई से भारत लाने में कानूनी प्रक्रियाओं की वजह से देरी हो रही है. मामले को अभियोजन पक्ष को भेजा गया है. पुलिस ने बोनी कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया. पूछताछ के बाद उनका बयान रिकॉर्ड कर लिया गया है. तभी उन्हें होटल में वापस जाने की इजाजत दी गई.  

रजनीकांत से शाहरुख खान तक, श्रीदेवी के निधन से दुखी सितारे पहुंचे अनिल कपूर के घर

यूएई में भारत के एम्बैसेडर नवदीप सूरी ने श्रीदेवी की असमय मौत की वजहों को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज करते हुए कुछ ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा है, श्रीदेवी की अचानक मौत में मीडिया की दिलचस्पी की बात समझी जा सकती है. लेकिन अटकलबाजी से कोई मदद नहीं मिलने वाली है. ध्यान रखें कि- 

1. हम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर ये सुनिश्चित करने में लगे हैं कि पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत भेजा जा सका. हम काम कर रहे हैं.
2. हम श्रीदेवी के परिवारवालों और शुभचिंतकों के साथ नियमित संपर्क में हैं. हम दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं.
3. पिछले ऐसे मामलों के अनुभव से पता चलता है कि प्रक्रिया पूरी होने में 2-3 दिन का समय लगता है.
4. मौत का कारण पता लगाने का काम विशेषज्ञों पर छोड़ देना चाहिए. अपनी जिम्मेदारी निभाएं.Sridevi: 24 फ़रवरी की रात को क्‍या हुआ था दुबई के जुमैरा अमीरात टॉवर्स होटल में?

बता दें, फिल्म निर्माता और पति बोनी कपूर के साथ सरप्राइज डिनर डेट से पहले दुबई के एक होटल में अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक हुई मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है. खुलासा हुआ है कि उनकी मौत बाथरूम में चक्कर आने पर बाथटब में गिरने से डूबकर हुई. इस खुलासे के कारण ही उनके शव को भारत वापस लाने में देरी हो रही है. अभिनेत्री की मौत के मामले में एक नया मोड़ यह भी आया है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि उनके खून में शराब के अवशेष भी मिले हैं. साथ ही मीडिया की कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि खून में शराब के अवशेषों की मात्रा ऊंचे स्तर पर पाई गई है.

VIDEO: बाथटब में डूबने से हुई श्रीदेवी की मौत! क्‍या दुबई पुलिस करेगी मौत की जांच? ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com