विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2024

वेब सीरीज को बनाते हुए इस डायरेक्टर के टूट गए थे नौ दांत, हुई रिलीज तो दुनियाभर के ओटीटी पर मच गया था गदर

ह्वांग डोंग-ह्युक ने कहा-भले ही पहली सीरीज ग्लोबली बहुत सफल रही, लेकिन मुझे बहुत कम पैसा मिला. इसलिए दूसरी सीरीज बनाने से मुझे पहली सीरीज की सफलता का भी फायदा होगा.

वेब सीरीज को बनाते हुए इस डायरेक्टर के टूट गए थे नौ दांत, हुई रिलीज तो दुनियाभर के ओटीटी पर मच गया था गदर
पहले सीजन की शूटिंग करते हुए टूट गए थे नौ दांत, डायरेक्टर ने किया खुलासा
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज स्क्विड गेम का पहला सीजन लोगों को इतना पसंद आया था कि हर कोई इससे इंप्रेस हुआ था. लोग इस शो की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे थे. अब जबसे मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट की है तब से इसे लेकर बज काफी बढ़ गया है. हर कोई जानना चाहता है कि अब दूसरे सीजन में क्या नया होने वाला है. दूसरा सीजन आने से पहले सीरीज के डायरेक्टर ह्वांग डोंग-ह्युक ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की. उन्होंने बताया कि स्क्विड गेम बनाते हुए उनके दांत भी टूट गए थे.

पहले सीजन में टूट गए थे 8-9 दांत
स्क्विड गेम नामक हिट कोरियाई ड्रामे के निर्माता से जब पूछा कि पहली सीजन की शूटिंग के दौरान वे इतने स्ट्रेस्ड थे कि उन्हें 6 दांत गंवाने पड़े, तो ह्वांग डोंग-ह्युक ने सुधारते हुए कहा- "यह 8 या 9 था. ह्वांग डोंग-ह्युक नेटफ्लिक्स की दूसरे सीजन की शूटिंग के दौरान बात करते हुए बताया कि इसमें कर्ज में डूबे सैकड़ों प्रतिभागी एक बड़े नकद पुरस्कार के लिए बच्चों के खेल खेलते हैं. लेकिन एक और सीरीज बनाने की प्लानिंग नहीं थी.एक समय में इसके खिलाफ शपथ ली थी.जब उनसे पूछा गया कि दूसरा सीजन बनाने के लिए उनका मन कैसे बदल गया तो उन्होंने कहा- पैसा.

कम पैसा मिला था
ह्वांग डोंग-ह्युक ने कहा-भले ही पहली सीरीज ग्लोबली बहुत सफल रही, लेकिन मुझे बहुत कम पैसा मिला. इसलिए दूसरी सीरीज बनाने से मुझे पहली सीरीज की सफलता का भी फायदा होगा. और मैंने कहानी को पूरा नहीं किया था. नेटफ्लिक्स की सबसे सफल सीरीज बनने के बाद, स्क्विड गेम ने दक्षिण कोरिया और उसके स्वदेशी टीवी नाटकों को विश्वभर में प्रसिद्ध किया.

लेकिन ज्यादातर किरदारों को मार देने के बाद, ह्वांग को नए कलाकारों और खेलों के साथ शुरू से शुरुआत करनी पड़ी, और इस बार दर्शकों की अपेक्षाएं बहुत अधिक हैं. स्क्विड गेम का दूसरा सीजन इसी साल दिसंबर में आने वाला है. अब फैंस को बस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com