विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2021

अपने अस्तित्व की तलाश करती नारी के मर्म को दर्शाती फीचर फिल्म 'को अहम' की स्पेशल स्क्रीनिंग 

स्क्रीनिंग के मौके पर फ़िल्म के क्रिएटिव डेवलपमेंट हेड डॉ. आलोक प्रकाश, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर डॉ हेमेंद्र शर्मा, डीओपी शशांक विराग एवं अमित सागर और विनीत मिश्रा समेत फ़िल्म के सभी कलाकार मौजूद थे.

अपने अस्तित्व की तलाश करती नारी के मर्म को दर्शाती फीचर फिल्म 'को अहम' की स्पेशल स्क्रीनिंग 
फिल्म अशोक जमनानी द्वारा लिखित उपन्यास पर आधारित है, जिसके निर्माता शिरीष प्रकाश हैं.
नई दिल्ली:

राइट क्लिक प्रोडक्शन के बैनर तले बनी पहली हिंदी फ़ीचर फ़िल्म 'को अहम' की स्पेशल स्क्रीनिंग दशहरा के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारती पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में की गई. यह फ़िल्म अपने अस्तित्व की तलाश करती एक नारी और नर्मदा नदी के साथ उसके सह-संबंधों को उजागर करती है. फिल्म में नर्मदा के कल-कल प्रवाह और मध्य प्रदेश के मनोरम दृश्यों की भरमार है.

फिल्म अशोक जमनानी द्वारा लिखित उपन्यास पर आधारित है, जिसके निर्माता शिरीष प्रकाश हैं. फ़िल्म का निर्देशन शिरीष खेमरिया ने किया है. दिल्ली हाईकोर्ट की रजिस्ट्रार सावित्री सिंह स्क्रीनिंग की मुख्य अतिथि थीं. इस मौके पर डीजीएचएस के पूर्व डीजी डॉ. अशोक राणा और पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अजय शर्मा विशिष्ठ अतिथि थे.

18tutl4
पिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर स्टारकास्ट के साथ एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर डॉ. हेमेंद्र शर्मा.

स्क्रीनिंग के मौके पर फ़िल्म के क्रिएटिव डेवलपमेंट हेड डॉ. आलोक प्रकाश, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर डॉ हेमेंद्र शर्मा, डीओपी शशांक विराग एवं अमित सागर और विनीत मिश्रा समेत फ़िल्म के सभी कलाकार मौजूद थे.

vl50q1s

राइट क्लिक प्रोडक्शन 'गुब्बार', 'हिन्दी अखबार' जैसी कई शॉर्ट फिल्में बना चुका है, जो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com