विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2018

आखिर मुंबई के सड़कों पर क्यों घूम रहे हैं साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल, जानें पूरा मामला

दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार मोहनलाल इन दिनों अजोय वर्मा के निर्देशन में बन रही मारधाड़ व रोमांच से भरपूर एक नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

आखिर मुंबई के सड़कों पर क्यों घूम रहे हैं साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल, जानें पूरा मामला
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई में नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं मोहनलाल
ट्विटर पर पोस्ट की फोटो
सीढ़ियों पर उतरते हुए दिखे
नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार मोहनलाल इन दिनों अजोय वर्मा के निर्देशन में बन रही मारधाड़ व रोमांच से भरपूर एक नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. 'ओप्पम' और 'इरुवर' जैसी मलयालम फिल्मों में काम करने के लिए पहचाने जाने वाले मोहनलाल ने ट्विटर पर फिल्म के लिए अपनाए गए लुक को शेयर किया. तस्वीर में वह नारंगी रंग के कॉर्डिगन के साथ भूरे रंग का जैकेट पहने नजर आ रहे हैं, उन्होंने कंधे पर बैग लटका रखा है और बाएं हाथ में फोन पकड़ रखा है.

बेटे से भी छोटे दिख रहे हैं साउथ सुपरस्टार, 51 दिन में घटाया इतना वजन कि सुनकर कहेंगे OMG! मोहनलाल ने मंगलवार को ट्वीट किया, सुप्रभात दोस्तों, जैसा कि आप सब जानते हैं मैं फिलहाल मुंबई में हूं और अजोय वर्मा की नई फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं. इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने को लेकर मैं रोमांचित हूं, जो ढेर सारे एक्शन और रोमांच से भरपूर है. इस एक्शन फिल्म के पोस्टर की पहली झलक देखिए.

VIDEO: ऐसा लग रहा है कि दावोस में इंडियन पार्टी चल रही है : करण जौहर

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com