साउथ की कहलाती है लेडी सुपरस्टार, बॉलीवुड में आई दी 1000 करोड़ की फिल्म- लेकिन लेटेस्ट फिल्म ने दिया जोर का झटका

Iraivan Box Office Collection Day 7: साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा के धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू के बाद फ्लॉप फिल्म इराइवन ने सबको हैरान कर दिया है.

साउथ की कहलाती है लेडी सुपरस्टार, बॉलीवुड में आई दी 1000 करोड़ की फिल्म- लेकिन लेटेस्ट फिल्म ने दिया जोर का झटका

Iraivan Box Office Collection Day 7 बॉक्स ऑफिस पर फ्ल़ॉप हुई इराइवन

खास बातें

  • जवान के बाद नयनतारा की इराइवन हुई रिलीज
  • बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई इराइवन
  • नयनतारा की इराइवन बजट की कमाई भी नहीं कर पाई
नई दिल्ली:

Iraivan Box Office Collection Day 7: साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने बॉलीवुड में डेब्यू करते ही 1000 करोड़ की फिल्म दी है. लेकिन उनकी दूसरी ही फिल्म बजट की कमाई भी हासिल करने में नाकामयाब साबित होती दिख रही है. दरअसल, शाहरुख खान की जवान ने भारत में 600 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि दुनियाभर में 1100 करोड़ की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है. लेकिन हाल ही में 28 सितंबर को रिलीज हुई नयनतारा की इराइवन अपनी बजट की कमाई भी नहीं जुटाता हुआ दिख रहा है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकडों के अनुसार, इराइवन ने  सात दिनों में केवल 10.86 करोड़ की कमाई की है. जबकि फिल्म का बजट 28 करोड़ का बताया जा रहा है. वहीं दिन प्रतिदिन घटती कमाई बजट की कमाई भी नहीं जुटा पाएगी ऐसा लग रहा है. 

जयम रवि और नयनतारा स्टारर इराइवन का कलेक्शन देखें तो पहले दिन 2.5 करोड़ की फिल्म ने ओपनिंग की थी. जबकि दूसरे दिन यह 1.4 करोड़ ही अपने नाम कर पाई थी. इसके बाद तीसरे दिन 1.73 करोड़, चौथे दिन 1.96 करोड़, पांचवे दिन 0.86 करोड़ और सातवे दिन 0.86 करोड़ की कमाई फिल्म कर सकती है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें, नयनतारा को साउथ की लेडी सुपरस्टार कहा जाता है. वहीं उन्होंने अपने करियर में बिगिल, विश्वासम, कनेक्ट और राजा रानी जैसी हिट फिल्में दी हैं. वहीं नयनतारा सबसे ज्यादा फीस वाली एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं.