विज्ञापन

अभी तो बीते भी नहीं 2024 के 3 महीने और साउथ की ये 10 फिल्में हुईं सुपरहिट, एक ने बजट की 9 गुना कर ली है कमाई

साउथ इंडियन फिल्मों ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल मचाया. आपको बताते हैं कौन कौन सी हैं वो फिल्मों जो आईएमडीबी के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करने वाली फिल्में बनी हैं.

अभी तो बीते भी नहीं 2024 के 3 महीने और साउथ की ये 10 फिल्में हुईं सुपरहिट, एक ने बजट की 9 गुना कर ली है कमाई
2024 के शुरुआत में ही साउथ की इन 10 फिल्मों का बजा डंका
नई दिल्ली:

साल 2024 अगर बॉलीवुड के लिए बेहतर साबित हुआ तो साउथ इंडियन मूवीज के लिए बंपर हिट साबित हुआ. उस साल एक से बढ़ कर साउथ इंडियन मूवीज रिलीज हुईं. जो न सिर्फ दक्षिण भारत के प्रदेशों में खूब चलीं बल्कि हिंदी बेल्ट के दर्शकों के बीच भी खासी पसंद की गईं. आपको बताते हैं कौन कौन सी साउथ इंडियन फिल्मों ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल मचाया. आपको बताते हैं कौन कौन सी हैं वो फिल्मों जो आईएमडीबी के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करने वाली फिल्में बनी हैं.

हनु मान

चालीस करोड़ में बनी इस मायथॉलॉजिकल सुपर हीरो मूवी ने दुनियाभर में 295.8 करोड़ रु. की कमाई की. फिल्म की कहानी एक काल्पनिक गांव अंजान्द्री के इर्द गिर्द घूमती है. जिसके हीरो को हनुमानजी की ताकत मिलती है.

गुंटूर कारम

ये फिल्म 125 करोड़ रु. में बनी और इसका ग्रॉस कलेक्शन रहा 170.3 करोड़ रु. इस फिल्म में महेश बाबू नजर आए थे.

आयलान

एलियन्स की मदद के लिए निकले युवाओँ की कहानी कहती ये फिल्म बनी थी 70  करोड़ रु में और वर्ल्ड वाइड कमाई की 79.2 करोड़ रु.

कैप्टन मिलर

सुपर स्टार धनुष की ये फिल्म बनी थी 60 करोड़ रु में और इसने कमाई की 73.5 करोड़ रु. ये कहानी ब्रिटिश दौर की थी.

प्रेमालु

ये रोमांटिक कॉमेडी मलयालम फिल्म बनी दस करोड़ रु. में और कमाई की 68.5 करोड़ रु की. इस फिल्म की कमाई अब तक जारी है.

भ्रमयुगम

25 करोड़ में बनी ये फिल्म लागत से दुगनी कमाई करते हुए 50 करोड़ रु का कारोबार कर चुकी है. फिल्म एक ऐसे लोक गायक की कहानी है जो गुलामी की जंजीरों को तोड़कर भागते भागते ऐसी जगह पहुंचता है जहां उसे कुछ पुराने ट्रेडिशन के बारे में पता चलता है.

अब्राहम ओजलर 

11 जनवरी को 58 साल के हीरो जयराम की 6 करोड़ के बजट में बनीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ पार का कलेक्शन हासिल किया था. 

लवर

बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म ने 8 करोड़ की कमाई वर्ल्डवाइड हासिल की थी. 

सिंगापुर सैलून

8 करोड़ के बजट में बनीं सिंगापुर सैलून ने 9 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था. 

मंजुम्मल बॉयज

5 करोड़ के बजट में बनीं इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 79.65 करोड़ तक पहुंच गया है, जिसके बाद यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सलमान खान का भांजी आयत शर्मा के साथ क्यूट वीडियो, बहन अर्पिता के घर में गणेश आरती करते दिखे भाईजान, देखें कौन आया क्लिप में नजर
अभी तो बीते भी नहीं 2024 के 3 महीने और साउथ की ये 10 फिल्में हुईं सुपरहिट, एक ने बजट की 9 गुना कर ली है कमाई
61 के अमिताभ बच्चन और 55 की हेमा मालिनी की 21 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म, 10 करोड़ की फिल्म कमा ले गई थी 43 करोड़
Next Article
61 के अमिताभ बच्चन और 55 की हेमा मालिनी की 21 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म, 10 करोड़ की फिल्म कमा ले गई थी 43 करोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com