साउथ की सुपरस्टार नयनतारा (Nayanthara) ने भी अब कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग के लिए अपना योगदान दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने साउथ की फिल्मों के कर्मचारी संघ को 20 लाख रुपये का दान दिया है. बता दें, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे हजारों लोग हैं जो दिहाड़ी मजदूरी करते हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण उनके काम पर गहरा प्रभाव पड़ा है. इसके लिए अब सितारे उनकी मदद के लिए सामने आ रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara Twitter) ने अपना कर्तव्य निभाते हुए उनके लोगों के लिए दान दिया है.
एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) से पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री के डेली वर्कर्स को रजनीकांत (Rajinikanth), विजय सेतूपति, सूर्या और कई कलाकारों ने दान दिया था. अब इस लिस्ट में नयनतारा (Nayanthara Instagram) का नाम शामिल हो गया है. बता दें, हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिल्म फेडरेशन के एक लाख सदस्यों को 1 महीने का मुफ्त राशन देने का ऐलान किया था.
वहीं, बता दें, भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है और 4067 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 232 है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 32 लोगों की मौत हुई है और 693 नए मामले सामने आए हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. बता दें कि देश में कोरोना फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं