विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2025

पब में बर्थडे केक को लेकर कल्पिका गणेश का हंगामा, वायरल वीडियो देखकर यूजर्स ने लगा दी लताड़

एक पब में जन्मदिन मनाने गई कल्पिका गणेश केक के चलते विवादों में घिर गई हैं. हालांकि कल्पिका का अपना पक्ष है लेकिन यूजर उनके बिहेवियर से खासे नाराज हैं.

पब में बर्थडे केक को लेकर कल्पिका गणेश का हंगामा, वायरल वीडियो देखकर यूजर्स ने लगा दी लताड़
पब में बर्थडे केक को लेकर कल्पिका गणेश का हंगामा
नई दिल्ली:

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कल्पिका गणेश ने हाल ही में एक पब में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया और इसी वजह से वो सोशल मीडिया पर विवादों में आ गई हैं. दरअसल 30 मई को कल्पिका गणेश हैदराबाद के एक पब में अपने दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची थीं. यहां उन्होंने स्टाफ से फ्री में बर्थडे केक मांगा जिसके लिए मना किए जाने पर उन्होंने लड़ाई झगड़ा करना शुरू कर दिया. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बर्थडे गर्ल को जहां जन्मदिन की बधाइयां मिलनी थी, वहीं उनके रूखे बिहेवियर को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें लताड़ लगाई जा रही है.

फ्री का केक मांगकर फंसी एक्ट्रेस
मामला हैदराबाद के फेमस पब 'प्रिज्म' का है.  कल्पिका अपना जन्मदिन मनाने के लिए यहां रात को अपने दोस्तों के साथ पहुंची. पार्टी चल रही थी कि कल्पिका ने पब के स्टाफ से फ्री का केक मांगा. स्टाफ ने कहा कि केक देने का रूल नहीं है और उन्होंने कल्पिका को फ्री में ब्राउनी जरूर ऑफर की. इससे कल्पिका को गुस्सा आ गया और वो स्टाफ के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगी. वीडियो में कल्पिका गुस्से में स्टाफ को धमकाते नजर आ रही हैं. वो कह रही हैं - सबकी इज्जत निकाल दूंगी. उनका ये बर्ताव लोगों को नागवार गुजरा है. यूजर इस वीडियो को देखकर गुस्से में थे और उसके बाद कल्पिका ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट किया. अपने पोस्ट पर इस वीडियो के साथ कल्पिका ने लिखा बहुत ही खराब मैनेजमेंट है. हालांकि कल्पिका के अपने रीजन थे लेकिन उनका ये रवैया लोगों को बुरा लगा है.

यूजर ने लगाई लताड़ तो बताई वजह
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग कल्पिका को बुरा भला कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है - फ्री का केक क्यों चाहिए. वहीं एक यूजर ने उन्हें ड्रामा क्वीन कह दिया है. एक यूजर ने कहा कि फ्री की चीजें मांगना कहां तक सही है. हालांकि बाद में एक दूसरी पोस्ट में कल्पिका ने इस मामले पर सफाई देते हुए बताया था कि उनके साथ एक दिव्यांग दोस्त भी थी और उसके प्रति स्टाफ का रवैया काफी खराब था. कल्पिका ने ये भी लिखा कि स्टाफ ने लड़ाई की और ब्राउनी को कूड़े की तरफ उनकी तरफ फेंका. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com