बीते शुक्रवार अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हुई. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले दिन लगभग 26.29 करोड़, दूसरे दिन 23.85 करोड़, तीसरे दिन 26.94 करोड़ की कमाई की. फिल्म अब तक 77.08 करोड़ की कमाई कर चुकी है. ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि चौथे दिन भी फिल्म 24 से 30 करोड़ के बीच कमाई कर 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.
गौरतलब है कि लगभग 2 वर्षों तक कोरोना महामारी की वजह से लगी हुई पाबंदियों की वजह से फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रही थी. रोहित शेट्टी की फिल्म को आखिरकार थिएटरों में रिलीज होने का जबरदस्त फायदा मिलता हुआ दिख रहा है. बता दें, अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को देशभर में 4000 से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 5200 स्क्रीन पर रिलीज की गई है.
#Sooryavanshi brings joy, hope, confidence, optimism back… Emerges a #Diwali gift for the industry… RUNS RIOT at #BO on Day 3… Proves *yet again*: Well-made entertainers will NEVER go out of fashion... Fri 26.29 cr, Sat 23.85 cr, Sun 26.94 cr. Total: ₹ 77.08 cr. #India biz. pic.twitter.com/ITG2ZWEEYc
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 8, 2021
बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि सूर्यवंशी इंडस्ट्री को महामारी से पहले वाली स्थिति में लगभग 80 फीसदी तक लाने में कामयाब हो गई है. रोहित शेट्टी की फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अजय देवगन और रणवीर सिंह फिल्म में कैमियो करते नजर आए हैं. इससे पहले भी रोहित शेट्टी की ‘सिंघम', ‘सिंघम 2' और ‘सिंबा' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को राष्ट्रपति ने पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं