
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अनिल कपूर आज भी अपने अलग अंदाज के लिए फैंस के बीच खासे पसंद किए जाते हैं. अनिल कपूर की तरह उनकी बेटी सोनम कपूर भी बॉलीवुड में अपनी स्टाइल और फैशन सेंस से लोगों के दिलों में राज करती हैं. खासतौर पर सोनम कपूर अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों सोनम भले ही फिल्मों में नजर ना आ रही हों लेकिन उनका स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. सोनम को उनके जबरदस्त फैशन स्टेटमेंट के लिए इंडस्ट्री में फैशनिस्टा कहा जाता है. हालांकि सोनम को कई बार अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के चलते को ट्रोल भी किया गया है. इन दिनों सोनम कपूर का लेटेस्ट फोटोशूट फैंस की नींदें उड़ा रहा है. सोनम का बेहद ही ग्लैमरस और स्टनिंग अंदाज़ सोशल मीडिया का टेंप्रेचर बढ़ा रहा है.
दिखा सोनम कपूर का ग्लैमरस अवतार
सोनम कपूर ने अपने ऑफीशियल इंस्टा हैंडल पर अपना एक लेटेस्ट फोटोशूट पोस्ट किया है. इन तस्वीरों में सोनम कपूर का बेहद स्टनिंग और गॉर्जियस लुक नजर आ रहा है. फोटोज़ में सोनम कपूर ने डीप नेक ब्रालेट कैरी किया हुआ है. स्किन कलर के ब्रॉलेट में सोनम कपूर का ग्लैमरस अवतार फैंस को घायल कर रहा है. तस्वीरों में सबसे ज्यादा सेंटर ऑफ अट्रैक्शन है सोनम कपूर का बेहद अजीबोगरीब नेकलेस जो भले ही देखने में डिफरेंट हो लेकिन उनके लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है. सोनम कपूर ने अपने इस लुक में अपने बाल खोल कर रखे हैं. खुले बाल और सोनम का न्यूड मेकअप उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम कर रहा है.
सेलिब्रिटीज़ ने की सोनम की जमकर तारीफ
सोनम कपूर के इस लुक को सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. फैंस ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज़ भी सोनम की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर हर्षदीप कौर ने सोनम कपूर के फोटो पर हार्ट ईमोजी पोस्ट की है. वहीं सोनम कपूर की बहन और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने भी कमेंट सेक्शन पर 'Wow' लिखा है, भूमि पेडणेकर ने 'Wow' लिखकर सोशल मीडिया के जरिए सोनम कपूर के खूबसूरती की तारीफ की है. वहीं अगर सोनम के फैंस की बात की जाए तो फैंस उन्हें ब्यूटीफुल, स्टनिंग, और गॉर्जियस बता रहे हैं. इसके अलावा एक फैन ने लिखा है कि 'You r such a Cutie'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं