विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2019

सोनम कपूर ने क्लब में किया धमाकेदार डांस, पति आनंद आहूजा को दे डाला अल्टीमेटम- देखें Video

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो क्लब में डांस कर रही हैं.

सोनम कपूर ने क्लब में किया धमाकेदार डांस, पति आनंद आहूजा को दे डाला अल्टीमेटम- देखें Video
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) बन गईं डिस्को डांसर (Disco Dancer)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ दिल्ली में समय बीता रही हैं. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की साल 1982 में आई  सुपरहिट फिल्म 'डिस्को डांसर' (Disco Dancer) के सॉन्ग जिम्मी-जिम्मी आजा (Jimmy Jimmy Aaja) पर धमाकेदार डांस कर रही हैं.  उनका यह वीडियो दिल्ली के किसी क्लब का है. आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस दौरान सोनम कपूर ने 'मोनोक्रोम' आउटफिट कैरी किया हुआ था. सोनम कपूर  (Sonam Kapoor)  ने इस मौके पर बिना किसी परवाह के जमकर डांस किया. हालांकि, आनंद आहूजा (Anand Ahuja) डांस से बचते दिखे. लेकिन सोनम कपूर ने इस संबंध में लिखा: "अगली बार आपको भी हमारे साथ डांस करना पड़ेगा." 

Bhojpuri Cinema: खेसारी लाल यादव ने पकड़ ली निरहुआ की गिरेबान, बार-बार देखा जा रहा Video

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल्ली में बिताए समय की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर में सोनम कपूर,  आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के अलावा, निमिश शाह और अनंत आहूजा भी दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा: एक टीम आनंद आहूजा, निमिश शाह, अनंत आहूजा."  सोनम कपूर के डांस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में उनकी अदा देखत ही बन रही है. सोनम कपूर अक्सर दिल्ली, मुंबई और लंदन का दौरा करती रहती है. फिल्मों की बात करें तो वो जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म में काम करती नजर आएंगी.

यह बॉलीवुड एक्टर हुआ राहुल गांधी का कायल, लिखा- कभी दादी और पिता के नाम पर वोट...

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की यह फिल्म अनूजा चौहान 2008 नोबेल पर बेस्ड होगी. इस फिल्म में सोनम कपूर के ओपोजिट सलमान खान नजर आएंगे. इस फिल्म को अभिषेक शर्मा डायरेक्ट करेंगे. सोनम कपूर को 'रांझना', 'दिल्ली 6', 'नीरजा', 'पैडमैन', 'डॉली की डोली' जैसी फिल्मों में निभाए गए किरदार के लिए जाना जाता है. उनकी हालिया फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' थी, जिसमें उन्होंने अपने पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ पहली बार काम किया.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com