विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2024

शादी के 14 दिन बाद मां को याद कर इमोशनल हुईं सोनाक्षी सिन्हा, विदाई की तस्वीरें शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी से कुछ इमोशनल तस्वीरें शेयर करते हुए मां को याद किया और बताया कि जब मां इमोशनल हुईं तो उन्होंने उनसे क्या कहा था.

शादी के 14 दिन बाद मां को याद कर इमोशनल हुईं सोनाक्षी सिन्हा, विदाई की तस्वीरें शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज
सोनाक्षी को सता रही मां की याद
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने संडे यानी कि 7 जुलाई को अपनी मम्मी पूनम सिन्हा को याद करते हुए शादी के कुछ खास पलों की तस्वीरें शेयर कीं और विदाई के वक्त की बात बताई. सोनाक्षी ने बताया कि जिस वक्त उनकी विदाई होने वाली थी उस वक्त उनकी मां कैसा महसूस कर रही थीं और उन्होंने मां को समझाते हुए क्या कहा था. सोनाक्षी ने बताया, शादी में मां अचानक रोने लगीं जब उन्हें अहसास हुआ कि मैं अब दूसरे घर जाने वाली हूं. मैं उन्हें कहा था मां चिंता मत करो जूहू से बांद्रा केवल 25 मिनट की दूरी पर है. आज मैं सभी को कुछ ज्यादा ही मिस कर रही हूं और अपने आप को ठीक वही बात समझा रही हूं जो मैंने मां को कही थी. उम्मीद है कि घर में सिंधी कढ़ी बनी होगी. जल्द मुलाकात होगी.

सोनाक्षी सिन्हा की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उन्हें प्यार भेज रहे हैं. एक ने लिखा, आप बेस्ट हैं सोना. एक बोला, मां ही समझ सकती है कि उसे कैसा महसूस होता है जब बच्चा घर से बाहर निकलता है. एक ने लिखा, दुनिया की सबसे बड़ी नेमत होती है मां. एक फैन ने कमेंट किया, सोना आप बहुत अच्छी इंसान हैं.

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को रजिस्टर्ड तरीके से शादी की. इस शादी में घर परिवार के लोग और करीबी दोस्त भी शामिल थे. शादी के बाद एक रिसेप्शन रखा गया था जिसमें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स शामिल थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com