विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2024

इस फिल्म के सेट पर सोनाक्षी सिन्हा ने रचा था इतिहास, मशहूर फिल्म मेकर ने भी तालियां बजाकर की थी तारीफ

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी' का एक नया गाना जब रिलीज हुआ इसके साथ फिल्म से जुड़ा एक मजेदार ट्रीविया भी सामने आया.

इस फिल्म के सेट पर सोनाक्षी सिन्हा ने रचा था इतिहास, मशहूर फिल्म मेकर ने भी तालियां बजाकर की थी तारीफ
सोनाक्षी सिन्हा
नई दिल्ली:

जाने माने निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरी  "हीरामंडी" ने "तिलस्मी बाहें " नाम से एक गाना था. इस गाने के आने के साथ ही उस वक्त वेब सीरीज को लेकर माहौल काफी टाइट हो गया था. इसके साथ ही सोनाक्षी सिन्हा के किरदार , फरीदन की जबरदस्त पहली झलक भी देखने को मिली थी. सोनाक्षी सिन्हा ने ना केवल अपना अब तक की सबसे मुश्किल परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को आकर्षित किया बल्कि उन्होंने "हीरामंडी" के सेट पर एक शॉट को रिकॉर्ड-ब्रेकिंग 20 मिनट में यानि की पहले टेक में ही पूरा कर इतिहास भी रच दिया. भंसाली निर्देशित फिल्म पर ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.

एक सूत्र ने यह भी खुलासा किया है कि दमदार सीन की शूटिंग के बाद सेट पर मौजूद पूरी टीम के साथ-साथ जाने-माने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने भी सोनाक्षी को स्टैंडिंग ओवेशन दिया था. अपनी इंटेंस और हाई एनर्जी परफॉरमेंस के साथ सोनाक्षी पहली बार ऐसे अवतार में नजर आईं. सोनाक्षी साड़ी पहने हुए बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं. 

नेटफ्लिक्स पर आई इस वेबसीरीज को देश ही नहीं दुनियाभर में काफी पसंद किया गया. यह सभी के लिए काफी अच्छा प्रोजेक्ट साबित हुई लेकिन आलमजेब का किरदार निभाने वाली शर्मीन सहगल के लिए वेब सीरीज रिलीज होने के बाद का वक्त कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा. उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. इस पूरे मामले को उन्होंने बड़ी ही शालीनता से संभाला और एक्साइट होकर कोई ऐसी बयानबाजी नहीं कि जो कि खुद उन पर ही उल्टी पड़ सकती थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com