विज्ञापन

25वें जन्मदिन से दो दिन पहले दुनिया को कहा अलविदा, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की मौत से सदमे में फैन्स

मीशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए बयान में कहा गया, "हम बहुत भारी मन से मीशा अग्रवाल के निधन की दुखद खबर साझा कर रहे हैं. आप सभी ने उन्हें और उनके काम को जो प्यार और सपोर्ट दिया, उसके लिए आपका शुक्रिया. हम अभी भी इस भारी नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं."

25वें जन्मदिन से दो दिन पहले दुनिया को कहा अलविदा, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की मौत से सदमे में फैन्स
मीशा अग्रवाल का निधन
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का 24 अप्रैल को निधन हो गया. उन्होंने अपने 25वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही इस दुनिया को अलविदा कहा. उनके परिवार ने 25 अप्रैल को उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए एक बयान के जरिए उनके निधन की पुष्टि की. इससे फैन्स और फॉलोअर्स गहरे सदमे में हैं. अपने कॉमिक अंदाज और रोजमर्रा की जिंदगी पर खुलकर बात करने के लिए मशहूर मीशा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक मजबूत उपस्थिति बनाई थी और हजारों दर्शक उनके वीडियोज की तारीफ करते थे. उनके अचानक निधन का कारण नहीं बताया गया है.

मीशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए बयान में कहा गया, "हम बहुत भारी मन से मीशा अग्रवाल के निधन की दुखद खबर साझा कर रहे हैं. आप सभी ने उन्हें और उनके काम को जो प्यार और सपोर्ट दिया, उसके लिए आपका शुक्रिया. हम अभी भी इस भारी नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं."

इसमें आगे लिखा गया, "कृपया उन्हें अपने विचारों में रखें और उनकी आत्मा को अपने दिलों में संजोए रखें." मीशा के परिवार ने कैप्शन में लिखा, "हमारा नुकसान अकल्पनीय है. हमारे पास शब्द नहीं हैं. अपना ख्याल रखें."

जैसे ही मीशा अग्रवाल के निधन की खबर सोशल मीडिया पर फैली, उनके पोस्ट ने फॉलोअर्स और साथी क्रिएटर्स के बीच सदमे और कनफ्यूजन के हालात पैदा कर दिए. कई लोगों ने शुरू में सवाल उठाया कि क्या यह पोस्ट एक शरारत थी या किसी सोशल एक्सपेरिमेंट का हिस्सा. खासकर 25 अप्रैल को उनके 25वें जन्मदिन के नजदीक होने के चलते. हालांकि उसके बाद जो भावपूर्ण श्रद्धांजलि और संवेदनाएं मिलीं उन्होंने खबर की पुष्टि की जिससे फैन्स गहरे दुख में डूब गए.

"मुझे वाकई उम्मीद है कि यह सच नहीं है. वह बहुत सुंदर और टैलेंटेड लड़की थी. दर्द अकल्पनीय है, उसके परिवार के लिए प्रार्थनाएं." एक यूजर ने कमेंट किया. एक ने लिखा, "यह दिल तोड़ने वाला है. मीशा बहुत टैलेंटेड और मेहनती थी. मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि परिवार किस दौर से गुजर रहा होगा." एक ने सवाल उठाते हुए लिखा,  "अगर यह एक शरारत है तो मैं आपको अनफॉलो कर दूंगा और रिपोर्ट करूंगा. लोगों की भावनाओं के साथ नहीं खेलना चाहिए."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: