विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2023

मां को मेकअप में देख पहचान नहीं पाया बच्चा, जोर-जोर से रोते हुए बोला- मेरी मम्मी कहां है, VIDEO देख हंसी नहीं होगी कंट्रोल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसमें मेकअप करने के बाद एक बच्चा अपनी मां को ही पहचानने से इंकार कर रहा है और उन्हें देखकर खूब रो रहा है.

मां को मेकअप में देख पहचान नहीं पाया बच्चा, जोर-जोर से रोते हुए बोला- मेरी मम्मी कहां है, VIDEO देख हंसी नहीं होगी कंट्रोल
मां-बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
नई दिल्ली:

मेकअप किसी भी चेहरे को खूबसूरत बना देता है और कई बार तो मेकअप करने के बाद इंसान की शक्ल तक पहचान में नहीं आती है. कुछ ऐसा ही इन दिनों एक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, जिसमें एक मां मेकअप करके जब अपने बेटे के पास गई तो उसे देखकर बच्चा जोर-जोर से रोने लगा मानो वो अपनी मां को पहचान ही नहीं रहा हो. इस बच्चे का रोना और क्यूट अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइए आपको भी दिखाते हैं कि कैसे बच्चे ने अपनी मां को पहचानने से ही मना कर दिया.

इंस्टाग्राम पर visagesalon1 नाम से बने पेज पर मां बेटे का ये क्यूट सा वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लेडी मेकअप करवा कर तैयार हो रही है और उनके पास बैठा बच्चा जोर-जोर से रो रहा है और कह रहा है कि उसकी मम्मा कहां है? जब महिला कहती है कि मैं ही तुम्हारी मां हूं, तो बेटा उन्हें पहचानने से मना कर देता है और दूर भाग जाता है. जब महिला पास जाकर बेटे के पास बैठ कर उसे गोद में उठाती है, तो भी वो ऐसे रोता है जैसे कि किसी अनजान ने उसे जकड़ लिया हो.

सोशल मीडिया पर मां बेटे का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और नेटीजंस इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि ऐसा मेकअप भी किस काम का कि बच्चा ही सही से पहचान नहीं पा रहा. एक यूजर ने लिखा कि एक गिलास पानी मारो चेहरे पर अभी पहचान जाएगा. तो वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि मां के पास तैयार होने का ज्यादा समय नहीं होता और जब वो तैयार होती है तो कई बार ऐसी सिचुएशन भी आ जाती है. एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि बच्चे ने नहीं पहचाना तो चलेगा, कहीं बच्चे के पापा ने नहीं पहचाना तो गड़बड़ हो जाएगी. 

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Boy Crying Video, Kid Crying Viral Video, Kid Did Not Recognize Mother, Kid Did Not Recognize Mother After Makeup, Small Kid Funny Video, Kid Started Crying Seeing Mother In Makeup, Funny Kid Viral Video, मां को मेकअप में देख रोने लगा बच्चा, छोटे बच्चे का वीडियो, रोते हुए बच्चे का वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com