विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2022

सप्रा के लेटेस्ट रिलीज गाने 'ऑलवेज ऑन माई माइंड' को मिली तीन बड़े फिल्म फेस्टिवल में एंट्री

सप्रा का हाल ही में रिलीज हुआ नया म्यूजिक वीडियो "ऑलवेज ऑन माई माइंड” लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

सप्रा के लेटेस्ट रिलीज गाने 'ऑलवेज ऑन माई माइंड' को मिली तीन बड़े फिल्म फेस्टिवल में एंट्री
सप्रा का नया गाना हुआ सुपरहिट
नई दिल्ली:

सप्रा का हाल ही में रिलीज हुआ नया म्यूजिक वीडियो "ऑलवेज ऑन माई माइंड” जो कि एक शक्तिशाली और मार्मिक प्रेम कहानी और फ्यूचरिस्टिक वर्ल्ड पर आधारित है, लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सप्रा ने इस गाने में बॉलीवुड-शैली का उपयोग कर गाने को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के योग्य गायन और सिनेमाई प्रभाव देने की कोशिश की है. इस गाने में सप्रा अपने स्क्रीनप्ले द्वारा दर्शकों को एक इमोशनल रोलरकोस्टर राइड पर ले जाते हैं. सप्रा के गाने ऑलवेज ऑन माई माइंड की को तीन बड़े फिल्म फेस्टिवल "हॉलीवुड इंटरनेशनल गोल्डन एज ​​फेस्टिवल", "यूट्यूब कला क्लब पावलोस परशाकिस (ग्रीस का अंतर्राष्ट्रीय वीडियो फिल्म समारोह)", और "वन अर्थ अवार्ड्स 2022" में एंट्री मिली है. इसकी पुष्टि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के द्वारा की है.

ऑलवेज ऑन माई माइंड में सप्रा ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो अपने 50 साल की सजा काटने के बाद अपने पास्ट के सभी यादों को मिटाने की कोशिश करता है. उज्जवल सप्रा एक जाने-माने रैपर और फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ एक निर्माता-निर्देशक भी हैं. गौरतलब है कि उज्जवल सप्रा, भारत के दिल्ली से ताल्लुकात रखते हैं और उनका जन्म भी यही हुआ था. उन्होंने अमेरिका के यूसीएलए में अभिनय और न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में फिल्म निर्माण का कोर्स किया. इसके साथ ही बीते 12 वर्षों से वह अमेरिका के लॉस एंजेलेस में बतौर एक्टर अलग-अलग थिएटर्स में काम करते आ रहे हैं.

98rsh1

उन्होंने सन 2019 में मिस्टिक इंडिया नाम का वर्ल्ड टूर भी किया था. इस दो घंटे तक चली नाट्य प्रस्तुति में तक़रीबन 500,000 से भी ज़्यादा दर्शको ने ना केवल इसे देखा बल्कि सप्रा को बहुत सराहा भी था. सप्रा के गानों की बात करें तो उनका गाना कोको टी-सीरीज पर रिलीज किया गया है. ओपिओइड एपिडेमिक के ऊपर बने इस गाने को यूट्यूब पर अभी तक 1.1 मिलियन से भी ज्यादा हिट्स मिल चुके हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: