
सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिससे पहले मेकर्स ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिकंदर से गजनी की मुलाकात होती दिख रही है. आमिर खान, सलमान खान और डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस वीडियो में नजर आ रहे हैं. वहीं मिस्टर परफेक्शनिस्ट क्लिप में कहते हैं, सलमान खान और उनमें से कौन है बेस्ट डांसर, जिसका जवाब एआर मुरुगादॉस देंगे. वीडियो शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, अमर प्रेम का अंदाज एआर मुरूगदॉस के साथ. सिकंदर से मिला गजनी.
इस वीडियो को शेयर करते ही भाईजान के फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, लेजेंड. दूसरे यूजर ने लिखा, एक फ्रेम में दो लेजेंड. तीसरे यूजर ने लिखा, बॉलीवुड सिनेमा के दो आइकन. इससे पहले के वीडियो में आमिर खान डायरेक्टर से पूछते हैं कि उन दोनों में से कौन बड़ा सिकंदर है. इस वीडियो को भी फैंस का खूब प्यार मिला था.
गौरतलब है कि सलमान खान की सिकंदर में रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी अहम रोल में नजर आए थे. जबकि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था. इस मौके पर सलमान खान ने अपनी लीड एक्ट्रेस के साथ 31 साल के उम्र के फासले पर कहा, ‘‘वे कहते हैं कि नायिका और मेरे बीच 31 साल का अंतर है. अगर नायिका को कोई समस्या नहीं है या नायिका के पिता को कोई समस्या नहीं है, तो आपको क्या समस्या है? ' वहीं सलमान (59) ने रश्मिका (28) की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह ‘पुष्पा' फिल्म की इन स्टार के दृढ़ संकल्प की प्रशंसा करते हैं, रश्मिका ने कहा कि सलमान के साथ काम करना उनके लिए बड़ा अवसर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं