
Sikandar box office collection: सलमान खान की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस फिल्म का भाईजान के फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं. रविवार 22 मार्च को एक खास इवेंट के जरिए सिकंदर का ट्रेलर रिलीज हुआ. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान खान ने सिकंदर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. सलमान का कहना है कि यह एक्शन थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा जरूर पार करेगी, चाहे फिल्म की क्वालिटी कैसी भी हो. रविवार को मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान ने फिल्म से अपनी उम्मीदों के बारे में बात की और भरोसा जताया कि यह फिल्म हिट होगी.
उन्होंने कहा, “ईद हो, दीवाली हो, न्यू ईयर हो, त्योहार हो या न हो, लोगों का प्यार हो और फिल्म अच्छी हो या बुरी, वो 100 करोड़ तो पार करा ही देते हैं.” फिर सलमान ने अपनी बात को ठीक करते हुए कहा कि यह फिल्म 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाएगी. उन्होंने कहा, “100 करोड़ तो बहुत पुरानी बात हो गई है.” सलमान की फिल्मों में कई ऐसी मूवीज हैं जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं और 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं. इसकी शुरुआत 2010 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म दबंग से हुई थी, जो उनकी पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था.
सैकनिल्क के मुताबिक, इस दबंग ने भारत में 140.22 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके अलावा उनकी दूसरी फिल्में जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हैं, वो हैं- किसी का भाई किसी की जान (110.94 करोड़), जय हो (117.2 करोड़), ट्यूबलाइट (119.26 करोड़), बॉडीगार्ड (148.52 करोड़), दबंग 3 (151.45 करोड़), रेस 3 (169.5 करोड़), बजरंगी भाईजान (320.34 करोड़) और टाइगर जिंदा है (339.16 करोड़).
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं