
- बॉलीवुड स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी पहली बेटी के जन्म की आधिकारिक घोषणा की है.
- सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने कपल को बेटी के जन्म पर बधाई दी और उनकी खुशी में शामिल हुए.
- एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सिद्धार्थ अपनी मां की बेटी की इच्छा के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने पहले बच्चे 'बेबी गर्ल' के जन्म की आधिकारिक घोषणा की, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस और सेलेब्स द्वारा बधाईयां मिल रही है. वहीं फैंस बेताब हैं कि कब कपल अपनी बेटी की पहली झलक फैंस को दिखाएंगे. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी मां की ख्वाहिश का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देख फैंस का कहना है कि कियारा ने उनकी सासूमां की ख्वाहिश को पूरा कर दिया है.
वीडियो जाकिर खान को दिए एक इंटरव्यू का है, जिसमें सिद्धार्थ अपनी मां की एक इच्छा के बारे में बताते दिख रहे हैं. वह कहते हैं, हम लोग दो भाई हैं. भाई का बच्चा हुआ तो वो भी बेटा था. मेरी मां को उम्मीद है कि एक दो लड़की परिवार में हो. वहीं जैसे ही कियारा आडवाणी बेटी की मां बनी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस इस वीडियो की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं और कहते दिख रहे हैं कि कियारा सिद्धार्थ ने उनकी विश पूरी कर दी.
Finally Rimma Mam's wish came true! ✌🏻#SidharthMalhotra pic.twitter.com/Zg4pntX0An
— SID KI FAN 🥀 (@oscars_daddy_2) July 15, 2025
ये भी पढ़ें- Sidharth Malhotra And Kiara Advani: सिद्धार्थ मल्होत्रा बने पापा, कियारा आडवाणी ने दिया बेटी को जन्म
बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर पिंक कलर का एक अनाउंसमेंट कार्ड पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी और कियारा की तरफ से एक खुशखबरी दी. इस अनाउंसमेंट कार्ड में लिखा था, ''हमारे दिल खुशी से भर गए हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है. हमें एक बेटी के रूप में आशीर्वाद मिला है.'' उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में इमोजी शेयर किए. सिद्धार्थ के इस पोस्ट पर उनके दोस्त और फिल्मी हस्तियों ने बधाई दी.
परिणीति चोपड़ा, अदा खान, राशि खन्ना, कमीडियन भारती सिंह, भूमि पेडनेकर, मनीष मल्होत्रा, सोफी चौधरी, करण जौहर, और मोनालिसा ने कमेंट में 'मुबारक हो' लिखा. वहीं सुनील ग्रोवर ने कमेंट में लिखा, 'बहुत बढ़िया! मम्मी और डैडी को बधाई!' नेहा धूपिया ने कमेंट में लिखा, 'पैरेंटहुड की दुनिया में आपका स्वागत है.' नीना गुप्ता ने लिखा, 'आप दोनों और आपकी प्यारी बेटी को बहुत सारा प्यार.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं