बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) अपनी दमदार अदाकारी के लिए खास जाने जाते हैं. वहीं फैंस भी उन्हें उनकी शानदार फिल्म के लिए याद करते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी हैं. अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और शक्ति कपूर का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शक्ति कपूर अपने पुराने किरदार क्राइम मास्टर गोगो के में नजर आ रहे हैं. उनका ये अंदाज फैंस को खास पसंद आ रहा है.
वायरल हो रहा है शक्ति कपूर और श्रद्धा का वीडियो
श्रद्धा कपूर ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता शक्ति कपूर के साथ एक मजेदार वीडियो साझा किया है जिसपर फैंस द्वारा खास रिएक्शन देखे जा सकते हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा अपने पैरों के नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाती नजर आती हैं. इतने में वे अपने पापा यानी शक्ति कपूर को देख कर चौंक जाती हैं. जिसके बाद शक्ति कपूर कहते हैं कि 'मास्टर गोगो मैं वापस आया हूं' और श्रद्धा की नेल पॉलिश उठा कर ले जाते हैं. जिसके बाद श्रद्धा कहती है कि 'क्या जरूरत थी. काइम मास्टर को वापस बुलाने की. अब वो क्या-क्या लूट कर ले जाएंगे.'
कौन है मास्टर गोगो
साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' में सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के अलावा शक्ति कपूर भी नजर आए थे जिन्होंने 'क्राइम मास्टर गोगो' का करिदार निभाया था. उनका यह किरदार काफी पॉपुलर हुआ था.
इन फिल्मों में जल्द नजर आएंगी श्रद्धा
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 3' में नजर आएंगी. इसके अलावा वे अमर कौशिक के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'स्त्री 2' में भी दिखाई देंगी. श्रद्धा के पास एक और प्रोजेक्ट 'नागिन' भी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं