बॉलीवुड स्टार्स तो लाइमलाइट में छाए ही रहते हैं, उनके बच्चे भी कम चर्चा में नहीं रहते. स्टार किड्स की हर एक्टिविटी पर लोग नजर रखना चाहते हैं, जिनमें कुछ लोगों को पसंद आती है तो वहीं कुछ के लिए स्टार किड्स को क्रिटिसाइज भी किया जाता है. सैफ अली खान और करीना कपूर खाने के बेटे यानी छोटे नवाब तैमूर अली खान तो जैसे सोशल मीडिया सेंसेशन ही बन चुके हैं. उनकी प्यारी तस्वीरों से लेकर मस्ती भरे वीडियोज तक सोशल मीडिया पर खूब देखे जाते हैं. हालांकि हाल ही में तैमूर अली खान के एक वीडियो को लेकर छोटे नवाब की काफी आलोचना भी हुई. वहीं कुछ लोग तैमूर की इस हरकत तो बचपन का एक हिस्सा बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे एक वीडियो में तैमूर अली खान अपने पिता सैफ अली खान से काफी नाराज दिख रहे हैं. मीडिया के कैमरों के सामने ही तैमूर अपने पिता सैफ अली खान के साथ काफी नखरे दिखाते नजर आते हैं. तैमूर पिता से इतना नाराज हो जाते हैं कि वे सैफ अली खान पर हाथ भी उठा देते हैं. हालांकि हर पिता की तरह सैफ अली खान भी अपने लाडले की इस हरकत पर मुस्कुराते दिखते हैं. तैमूर अली खान के इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग उन्हें बिगड़ैल बच्चा बता रहे हैं, तो वहीं कुछ का कहना है कि वो अभी एक बच्चे हैं और सभी बच्चे ऐसा ही करते हैं.
यूजर्स ने इस तरह दी प्रतिक्रिया
तैमूर के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'ज्यादा लाड-प्यार का नतीजा है ये'. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'तैमूर पहले भी कई पोस्ट्स में गुस्से में नजर आएं हैं'. वहीं कुछ यूजर्स छोटे नवाब का बचाव करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा 'वो एक बच्चा है, सभी ऐसा करते है'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस बात को इतनी तूल देने की जरूरत नहीं है, ये बच्चों का सामान्य व्यवहार है'. बता दें कि इसके पहले भी तैमूर कैमरे के सामने गुस्से में नजर आए हैं, एक वीडियो में उन्हें अपनी नैनी पर नाराजगी जताते हुए देखा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं