विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2021

शूटर दादी उर्फ दादी चंद्रो तोमर हुईं कोविड से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

शूटर दादी (Shooter Dadi) के नाम से मशहूर दादी चंद्रो तोमर (Dadi Chandro Tomar) को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है

शूटर दादी उर्फ दादी चंद्रो तोमर हुईं कोविड से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
शूटर दादी (Shooter Dadi)
नई दिल्ली:

शूटर दादी (Shooter Dadi) के नाम से मशहूर दादी चंद्रो तोमर (Dadi Chandro Tomar) को कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाया गया है और सांस लेने में परेशानी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तर प्रदेश के बागपत की रहने वाली 89 वर्षीय निशानेबाज के ट्विटर पेज पर यह जानकारी दी गयी है.

शूटर दादी (Shooter Dadi) के ट्विटर पेज पर लिखा गया है, "दादी चंद्रो तोमर कोरोना पॉज़िटिव हैं और साँस की परेशानी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं. ईश्वर सबकी रक्षा करे - परिवार."

चंद्रो तोमर (Dadi Chandro Tomar) ने जब निशानेबाजी को अपनाया तब उनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक थी लेकिन इसके बाद उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती और यहां तक उन पर एक फिल्म भी बनायी गयी है. उन्हें विश्व की सबसे उम्रदराज निशानेबाज माना जाता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com