विज्ञापन

ऋषि कपूर की बनी हीरोइन, हंगामा में अंजलि के किरदार से बटोरी सुर्खियां, अब कहां है यह मशहूर एक्ट्रेस

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी भी रही हैं, जिन्होंने बतौर एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया में कदम रखा और फिर सपोर्टिंग रोल करती नजर आईं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, शोमा आनंद, जिन्होंने 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री ली थी. शोमा ने टीवी से बड़े पर्दे तक का सफर किया था.

ऋषि कपूर की बनी हीरोइन, हंगामा में अंजलि के किरदार से बटोरी सुर्खियां, अब कहां है यह मशहूर एक्ट्रेस
जानिए बॉलीवुड एक्ट्रेस शोमा आनंद की कहानी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी भी रही हैं, जिन्होंने बतौर एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया में कदम रखा और फिर सपोर्टिंग रोल करती नजर आईं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, शोमा आनंद, जिन्होंने 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री ली थी. शोमा ने टीवी से बड़े पर्दे तक का सफर किया था. शोमा ने अपने करियर की शुरुआत में बतौर एक्ट्रेस काम किया था, लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिली. शोमा पॉपुलर टीवी सीरियल हम पांच में मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन की मां का किरदार निभा चुकी हैं. शोमा को आफताब शिवदासानी, अक्षय खन्ना, रिमी सेन और परेश रावल कॉमेडी ड्रामा फिल्म हंगामा में देखा गया था. फिल्म हंगामा में शोमा ने परेश रावल की पत्नी अंजलि का बेहतरीन रोल अदा किया था. शोमा बीते कुछ साल से अभिनय की दूर दुनिया से दूर हैं. शोमा कहां हैं और क्यों बॉलीवुड से दूर हैं? आइए जानते हैं.

शोमा की डेब्यू फिल्म
साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म बारूद से शोमा आनंद ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी. इस फिल्म में वह ऋषि कपूर की हीरोइन बनी थीं. बारूद के बाद शोमा आनंद ने 80 के दशक में फिल्म जागीर और कुली में भी अहम रोल अदा किए, लेकिन 90 का दशक आते-आते वह सपोर्टिंग एक्ट्रेस बनकर रह गईं. इस दौरान शोमा ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है, जिसमें कितने कूल में हैं हम, शरारत, भाभी, मायका, खेलती है जिंदगी आंख मिचोली, जिनी और जूजू जैसे टीवी शोज शामिल हैं.
 

किस फिल्म से मिली पहचान?
शोमा आनंद ने कॉमेडी ड्रामा फिल्म हंगामा में परेश रावल की पत्नी अंजलि का रोल प्ले किया था. फिल्म में उनका रोल बेहद दमदार था और यहां से उन्हें बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली थी. बता दें, शोमा आनंद का असली नाम नीलम अरोड़ा है. शोमा को किसी ने सजेस्ट किया था कि वह अपना नान नीलू बॉबी रख लें, लेकिन एक्ट्रेस ने इनकार कर अपना नाम शोमा आनंद कर लिया. नीलम अरोड़ा ने 1968 में अपना नाम शोमा आनंद कर अमृतसर से मुंबई पहुंच गईं.

कैसे मिली पहली फिल्म?
शोमा ने फिल्मों में एंट्री लेने से पहले म्यूजिक डायरेक्टर समीर सेन के पिता से डांस सीखा और फिर अपने पिता जानकीदास के दोस्त के कहने पर फिल्म बारूद के लिए ऑडिशन दिया, जिसमें वह पास हो गईं. शोमा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने डायरेक्टर और एक्टर तारीक शाह से शादी की थी. साल 2021 में तारिक शाह की निमोनिया से मौत हो गई. पति की मौत से शोमा आनंद बिल्कुल टूट गईं. शोमा पर बेटी सारा शाह की पूरी जिम्मेदारी आ गई.

शोमा ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड?
गौरतलब है कि शोमा आनंद बीते 15 साल से बॉलीवुड से दूर हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म लाइफ पार्टनर (2010) में देखा गया था. वहीं, जब बॉलीवुड की हवा बदली तो शोमा ने खुद को अभिनय से दूर कर लिया. दरअसल, शोमा का मानना था कि वह बॉलीवुड में बनने वाली एक्शन फिल्में से खुद को रिलेट नहीं कर पा रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शोमा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह आज के सिनेमा में खुद को फिट नहीं कर पा रही थी और यही वजह है कि उन्होंने बॉलीवुड को बाय-बाय कह दिया.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: