हाथ में गिटार और पगड़ी पहने 'शोले' के इस एक्टर को क्या पहचान पाए आप, 'सूरमा भोपाली' के नाम से थे फेमस

सिर पर पगड़ी और हाथों में गिटार लिए यह तस्वीर बॉलीवुड के ऐसे सितारे की है, जिसे सूरमा भोपाली के नाम से जाना जाता है. इस तस्वीर को देखकर एक्टर के फैंस भी उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं कि यह शोले फिल्म के दिग्गज एक्टर हैं.

हाथ में गिटार और पगड़ी पहने 'शोले' के इस एक्टर को क्या पहचान पाए आप, 'सूरमा भोपाली' के नाम से थे फेमस

तस्वीर में दिख रहे पगड़ी वाले सरदार हैं शोले फिल्म के सूरमा भोपाली

नई दिल्ली:

हम बॉलीवुड के कई सितारों के बचपन की या पुरानी तस्वीरें आपको दिखा चुके हैं. लेकिन इस लिस्ट में आज हम आपको ऐसे सितारे की तस्वीर दिखाएंगे, जो 70 से लेकर 80 के दशक में जाना माना नाम रहा. यहां तक कि उनका नाम इतना फेमस है कि आज भी फैंस उनकी कॉमेडी और एक्टिंग के कायल हैं. पहचान गए ना आप, तस्वीर में दिख रहा ये एक्टर शोले का सूरमा भोपाली यानी एक्टर जगदीप है, जिनकी आज यानी 29 मार्च को 84वीं बर्थ एनिवर्सरी है. 

एक्टर जगदीप बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल होते हैं. वहीं अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले में सूरमा भोपाली के किरदार को आज भी फैंस याद करते हुए नजर आते हैं. 6 दशकों से बॉलीवुड में काम कर चुके जगदीप ने 1951 में बीआर चोपड़ा की अफसाना से बतौर चाइल्ड एक्टर  अपने करियर की शुरुआत की थी.

इसके बाद वह कई फिल्मों का हिस्सा रहे, जिनमें उनकी अदायगी और डॉयलॉग्स को काफी पसंद किया गया. हालांकि अमिताभ बच्चन उनकी फिल्मों को फैंस ने बेतहाशा प्यार दिया, जिसमें शोले के अलावा शहंशाह, तूफ़ान, दो अनजाने और दो और दो पांच जैसी कई अन्य फिल्में हैं. 

दिग्गज एक्टर जगदीप की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह छह बच्चों के पिता हैं और उन्होंने तीन बार शादी की है. दरअसल, एक्टर जगदीप ने 1960 में सुघरा बेगम से शादी की थी, जिनसे उनके दो बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी हैं. दोनों ही बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं.

जावेद जाफरी टेलेंटेड एक्टर तो वहीं नावेद जाफरी टेलीविजन निर्माता/निर्देशक हैं. दोनों ने डांस शो बूगी वूगी को होस्ट किया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था. इसके बाद जगदीप ने नाजिमा से शादी कर ली थी, जिनसे उनकी एक बेटी मुस्कान जाफरी हैं. वहीं साल 2020 में एक्टर का 81 साल में निधन हो गया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आलिया भट्ट ने एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज में दिया पोज