विज्ञापन
This Article is From May 18, 2019

शिल्पा शेट्टी ने इस वजह से तोड़ दिया अपना Diet प्लान, सोशल मीडिया पर Video वायरल

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी रेगुलर डाइट प्लान से हटकर मोहम्मद अली रोड पर चटकारे लेती नजर आ रही हैं.

शिल्पा शेट्टी ने इस वजह से तोड़ दिया अपना Diet प्लान, सोशल मीडिया पर Video वायरल
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने फिटनेस और योगा के लिए जानी जाती हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) फिट रहने के लिए रोजाना योगा करती हैं और अपने डाइट प्लान फैन्स के साथ शेयर करती हैं. लेकिन इस बार शिल्पा ने जो वीडियो पोस्ट किया है, वो उनके स्टाइल से बेहद अलग है. दरअसल, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ मुंबई की मोहम्मद अली रोड (Mohammad Ali Road) पर अपनी रोजाना की डाइट से हटकर चटपटे खाने का मजा ले रहीं हैं.

ये भी पढ़े: दीपिका पादुकोण का लुक हुआ वायरल तो रणवीर सिंह ने यूं दिया रिएक्शन

Come to #mohammadaliroad after 25 years.. this place is bustling with energy and people clamouring to eat the tastiest food and dessert to break their fast during this holy period of #ramzan . So I threw caution to the wind and hit the road and broke the rule of ONLY #sundaybinge as #Sunday came early .. Today it was irresistible, starting with dinner @noormohammadihotelmumbai ,dessert @shabbirstawakkalsweets . Menu had #malpua #rabdi #phirni #malaikhaja???????????????????? . Stuffed and gone into a #foodcoma.. But worth it.. Once in a while it's okay to #cheat .. only with food ???????????????? #ramzanmubarak #eat #foodie #happy #gratitude #lovefood #friday #thankgoditsfriday #fridaybinge #bingeeating

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)  ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं करीब 25 साल बाद मोहम्मद अली रोड (Mohammad Ali Road) पर वापस आई हूं, इस जगह पर लोग टेस्टी खाना और मिठाइयां खाकर अपना रमजान का फास्ट खोल रहें हैं, इसलिए आज मैं भी यहां अपने सारे नियमों को तोड़कर इस टेस्टी खाने का लुफ्त उठाने आई हूं.' शिल्पा ने खाने का मेन्यू भी अपने फैन्स के साथ शेयर किया. शिल्पा ने बताया मेन्यू में मालपुआ, रबड़ी, फिरनी, मलाईखाजा हैं. उन्होंने कहा खाने के लिए कभी-कभी चीटिंग कर लेनी भी सही होती है. आखिर में शिल्प शेट्टी (Shilpa Shetty) ने सभी को रमजान की बधाई दी.

ये भी पढ़े: अक्षय कुमार फिल्म 'लक्ष्मी बम' में कुछ इस तरह आएंगे नजर

फिटनेस फ्रिक शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी हैल्थ को लेकर कितनी कॉन्शियस हैं, ये किसी से छुपा नहीं है. वो रोजाना डाइट चार्ट फॉलो करती हैं और अपनी शेहत का ख्याल रखती हैं. हालांकि कभी-कभी खुद के बनाए गए नियमों तोड़कर, जिंदगी का लुफ्त उठाने में भी अपना अलग मजा है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com