शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) किसी-न-किसी चीज को लेकर सोशल मीडिया में हमेशा सुर्खियां बटोरती ही रहती हैं. इस बार शिल्पा शेट्टी स्पाइडरमैन के साथ अपने एक प्यारे से वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Video) ने खुद इस फनी वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया है, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी स्पाइडरमैन मूवी की एक टिकट पाने के लिए क्या-क्या करती हैं, यह सब देखने के लिए मिल रहा है.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिल्पा शेट्टी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें शिल्पा शेट्टी की मुलाकात खुद स्पाइडरमैन से हो जाती है. स्पाइडरमैन से एक टिकट पाने की कोशिश में शिल्पा सबसे पहले उन्हें ठुमके लगाना सिखाती हैं. स्पाइडरमैन से जब यह नहीं हो पाता है, तो शिल्पा शेट्टी चुरा के दिल मेरा गाने पर उसे डांस सिखाने की भी कोशिश करती हैं. इसके बाद भी स्पाइडरमैन से शिल्पा को मूवी का टिकट मिल पाता है या नहीं, यह जानने के लिए आपको इस वीडियो को देखना पड़ेगा. वीडियो में शिल्पा शेट्टी का अंदाज बहुत ही क्यूट लग रहा है.
शिल्पा शेट्टी के वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. अब तक 3 लाख से भी अधिक बार इस वीडियो को देखा जा चुका है. फैंस हार्ट और फायर इमोजी बनाकर प्यार जता रहे हैं. हालांकि, कई फैंस ने यह भी लिखा है कि शिल्पा ओवरएक्टिंग कर रही हैं. वहीं, कई फैंस ने राज कुंद्रा को लेकर भी सवाल किए हैं.
ये भी देखें: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल के शादी समारोह की नई तस्वीरें आईं सामने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं