
शिल्पा शेट्टी ने शेयर कीं तस्वीरें
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री हैं, जो इन दिनों सोनी टीवी पर आने वाले डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4' में दिखाई दे रही हैं. शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करते हुए देखी जाती हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैन्स द्वार खूब पसंद की जा रही हैं. इन तस्वीरों में शिल्पा अपनी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के साथ दिखाई दे रही हैं.
यह भी पढ़ें
Shilpa Shetty से जानिए कमर के निचले हिस्से में दर्द होने पर कौनसा योगासन करना है सही, राहत मिलेगी जल्दी
'क्रिकेट के बाद क्या देखेंगे?' बिग बॉस ओटीटी 2 के पहले प्रोमो में होस्ट सलमान खान ने पूछा सवाल, देखें फैंस ने क्या दिया रिएक्शन
'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज के 20 दिन बाद सलमान खान का बड़ा फैसला, ओटीटी पर नजर आएंगे भाईजान
शिल्पा शेट्टी ने कुछ घंटे पहले इन तस्वीरों को शेयर किया है, जिस पर अब तक हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं. शिल्पा शेट्टी तस्वीरों में बहन शमिता को गले लगाए दिख रही हैं और दोनों बहनों के बीच की बॉन्डिंग भी कमाल की लग रही है. दोनों बहनें तस्वीरों में बेहद खुश और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में शिल्पा शमिता को किस करते हुए भी देखी जा सकती हैं. इन्हें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘और मेरी तुनकी वापस आ गई है. अब इस टाइट हग और किस से खुद को बचा नहीं सकती'. शिल्पा की इस पोस्ट को 6 लाख से भी अधिक लोगों ने लाइक किया है.
गौरतलब है कि शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं. बिग बॉस के घर में रहने के लिए वे अपने घरवालों से 6 हफ्ते दूर रही थीं. हालांकि शमिता तीसरे नंबर पर रहीं, लेकिन दर्शकों ने उनके गेम को पसंद किया. वहीं शिल्पा शेट्टी भी अपनी तुनकी से मिलने के बाद बेहद खुश हैं.