
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आज भी फैन्स के बीच अपने स्टाइल और लुक्स के लिए काफी फेमस हैं. आज उनका वहीं अंदाज देखने को मिलता है, जो सालों होता था. सोशल मीडिया पर भी उनके फिटनेस और स्टाइल को खूब चर्चें रहते हैं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर आए दिन उनके डांस वीडियो भी खूब धमाल मचाते दिखाई देते हैं. इसी बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें अतरंगी अंदाज में डांस करते देखा जा सकता है. इस वायरल वीडियो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ट्रेंड में चल रहे अंग्रेजी सॉन्ग 'In Da Getto' पर बड़ा ही फनी डांस कर रही हैं. वहीं अगर वीडियो में उनके लुक की बात करें तो शिल्पा ने रेड कलर का वन पीस पहना हुआ है.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Vibing In Da Getto'. शिल्पा का ये वीडियो देख फैन्स जमकर ठहाके लगा रहे हैं. वीडियो पर उनके एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है 'वाओ क्या बात है, शानदार डांस', तो किसी ने लिखा है 'सुपर से भी ऊपर मेम'.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में वो 'हंगामा 2' में देखी गई थीं. उन्होंने कई सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी. शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और शर्ले सेतिया के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं