विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2020

शिल्पा शेट्टी ने 'क्रेजी किया रे' पर किया धमाकेदार डांस, ऐश्वर्या राय ने खूब बजाई ताली- देखें Video

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के सॉन्ग 'क्रेजी किया रे' (Crazy kiya Re) पर धमाकेदार डांस किया है.

शिल्पा शेट्टी ने 'क्रेजी किया रे' पर किया धमाकेदार डांस,  ऐश्वर्या राय ने खूब बजाई ताली- देखें Video
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो स्टेज पर धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के डांस को देख वहां मौजूद सभी बॉलीवुड कलाकारों ने जमकर तालियां बजाईं. शिल्पा शेट्टी इस वीडियो में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के आइकॉनिक सॉन्ग 'क्रेजी किया रे' (Crazy kiya Re) पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. उनके डांस पर ऐश्वर्या राय ने उन्हें खूब चीयर किया.

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के इस वीडियो को आईफा ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शिल्पा शेट्टी वैसे भी इन दिनों अपने फनी वीडियो, फिटनेस वीडियो और कुकिंग वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं, लिहाजा उनके वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं.

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें, तो अब जल्द ही शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. जहां 'हंगामा 2 (Hungama 2)' में एक्ट्रेस परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ दिखाई देंगी तो वहीं निकम्मा में एक्ट्रेस अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया के साथ अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी. 'हंगामा 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. फिल्मों से इतर शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फिटनेस से जुड़ी चीजें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर करती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: