बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर अपने वीडियो और फोटो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. खास बात तो यह है कि शिल्पा शेट्टी के वीडियो खूब वायरल भी होते हैं. वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना हेयर स्टाइल चेंज किया है, जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी का नया हेयरस्टाइल भी काफी जबरदस्त लग रहा है. एक्ट्रेस के इस वीडियो को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही लोग इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के वीडियो पर आए लोगों के कमेंट को देखकर कहा जा सकता है कि उनका नया हेयर स्टाइल फैंस को खूब पसंद आ रहा है. शिल्पा शेट्टी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "आज बाल हैं, कल चले गए. हंगामा जारी रखो..." वीडियो में एक्ट्रेस पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं. वहीं, सैलून में एक्ट्रेस मास्क पहने दिखाई दे रही हैं. शिल्पा के इस वीडियो को देख फैंस ने ब्यूटीफुल और शानदार जैसे कमेंट किये. बता दें कि शिल्पा शेट्टी फिटनेस आइकन भी हैं और हमेशा अपने योग और एक्सरसाइज से जुड़े वीडियो साझा करती हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) फिल्मों से दूर होने के बाद भी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्हें बॉलीवुड की टॉप मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेस में भी गिना जाता है. शिल्पा शेट्टी के फिल्मी करियर की बात करें तो वह 20 सालों बाद बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' और 'हंगामा 2' में दिखाई देंगी. निकम्मा में जहां शिल्पा शेट्टी एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी की भाभी का रोल अदा करेंगी तो वहीं 'हंगामा 2' में वह परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं