शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अकसर अपने अंदाज और स्वैग की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं. शिल्पा शेट्टी कभी योगा वीडियो तो कभी डांस वीडियो के जरिए खूब धमाल मचाती हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का अब फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने गार्डन में बेटे संग बैंगन तोड़ती नजर आ रही हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Video) का यह थ्रोबैक वीडियो वुम्पला ने शेयर किया है, जो खूब देखा जा रहा है. एक्ट्रेस के वीडियो पर हमेशा की तरह फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो बेटे संग गार्डन में बैंगन तोड़ते हुए कहती हैं पूरे एक किलो बैंगन. आज बैंगन का भरता बनेगा. शिल्पा शेट्टी का यह वीडियो पिछले साल लॉकडाउन के दौरान का है. यह पहला मौका नहीं है जब एक्टेस का किचन वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले राज कुंद्रा संग उनके कई वीडियो सामने आ चुके हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ मीजान जाफरी और परेश रावल मुख्य भूमिका अदा करते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और शर्ले सेतिया के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी. इन फिल्मों के जरिए शिल्पा सेट्टी 13 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं