विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2021

Shilpa Shetty और Raj Kundra का मुंबई में समुद्र किनारे है 100 करोड़ का आलीशान बंगला, देखें Inside photo

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की खबरें जोरों पर चल रही हैं. वहीं मुंबई में बीच किनारे उनका आलीशान बंगला है जिसकी कीमत 100 करोड़ है. देखिए शिल्पा के शानदार घर की फोटो.

Shilpa Shetty और Raj Kundra का मुंबई में समुद्र किनारे है 100 करोड़ का आलीशान बंगला, देखें Inside photo
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का आलीशान बंगला 
नई दिल्ली:

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 19 जुलाई को कथित तौर पर अश्लील फिल्में बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद दोनों लगातार चर्चाओं में बनाए हुए हैं. इतना ही नहीं उनकी सभी चीजें घर, गहनें और प्रॉपर्टी पर भी सभी नजर बनी हुई है. वहीं राज और शिल्पा के पास जुहू मुंबई में एक समुद्र के किनारे आलीशान बंगला है. उनके आलीशान घर का इंटीरियर खुद शिल्पा ने किया है. खबरों के मुताबिक, इस शिल्पा शेट्टी ने दुनिया भर से चीजों को चुना और अपने घर को मॉडर्न और क्लासी लुक दिया है. आइए देखते है मुंबई में स्थित शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के आलीशान घर की अंदर की फोटो. 

ShilpaShettyhome2

लिविंग रूम
उनके घर का ये लिविंग रूम भव्य और क्लासिक है. सोफे म्यूट रंगों में हैं और चांदी और सोने के कुशन से सजाए गए हैं. इसके अलावा, एक घोड़े की एक विशाल मूर्ति है जिसे एक झूमर के साथ एक खिड़की के पास रखा गया है.

bollywood celebrity shilpa shetty dubai vacation home.jpg6

ड्रॉइंग रूम
इस कमरे में कई बैठने की जगह हैं जो इसे एक शानदार लुक देती है. इस जगह पर एक बेज रंग का सोफा सेट, पौधे और एक दीपक रखा है.

1560254017317

बेडरूम
शानदार नजारा उनके इस बेडरूम से दिखाई देता है. सफेद और भूरे रंग इस कमरे में लगाया गया है. उसके सामने एक चमड़े के सोफे के साथ एक नक्काशीदार लकड़ी का हेडबोर्ड उनके बेड को फ्रेम किया है.

ShilpaShettyHome

डायनिंग एरिया
डायनिंग रूम में रखे कांसे के चमड़े में कुर्सियों के साथ एक लंबी लकड़ी की डाइनिंग टेबल है. इस डायनिंग रूम में कई पेंटिंग सजाई हुई हैं.

bollywood celebrity shilpa shetty dubai vacation home.jpg4

किचन
शिल्पा के पास एक मिनिमलिस्टिक किचन है, जिसमें व्हाइट और ग्रे शेड्स हैं, किचन में एक चिकना, मॉड्यूलर फिनिश शामिल है, जो पूरे किचन को एक विशाल रूप देता है. ये एक शानदार किचन है. जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे. 

shamita 770x433

जिम
इतना ही नहीं शिल्पा ने अपने घर में एक शानदार जिम भी तैयार किया है. इस जिम में एक विशाल सोने का झूमर और अनियमित पत्थरों से इसे सजाया गया है. कमरे में चमकदार संगमरमर, बैठने की जगह और हाथ से चुनी गई शानदार पेंटिंग शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shilpa Shetty, Shilpa Shetty Raj Kundra, Shilpa Shetty House, Shilpa Shetty Home, राज कुंद्रा, राज कुंदरा शिल्पा शेट्टी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com