बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी खास बातें अकसर अपने फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपनी सासू मां के साथ फोटो शेयर की है जिसमें दोनों की बॉन्डिंग देखने लायक है. इस फोटो में दोनों जिस अंदाज में नजर आ रही हैं उसे देखकर यह कहना गलत होगा कि दोनों किसी दोस्त से कम नहीं लग रही हैं. इस फोटो में शिल्पा अपनी सास उषा कुंद्रा के साथ बातचीत करते हुए ठहाके लगाती नजर आ रही हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस प्यारी सी फोटो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिस पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में लिखा- अपने सपनों की सासू मां के साथ उनके बेटे राजकुंद्रा के बारे में गॉसिप करते हुए. इस कैप्शन के साथ शिल्पा ने कई फनी वाली इमोजी भी शेयर किया है. शिल्पा की इस फोटो पर फैन्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- सास- बहू की क्या जोड़ी है. वहीं दूसरे फैन ने लिखा बहुत ही ज्यादा क्यूट.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और सिंगर शर्ले सेतिया मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी एक्टर परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ फिल्म 'हंगामा 2' में भी नजर आने वाली हैं. इस तरह लंबे समय बाद शिल्पा शेट्टी फिल्मों में दस्तक देने जा रही हैं. वहीं, शमिता शेट्टी हाल ही में ZEE5 पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'ब्लैक विडोज' में दिखी थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं