
एक्टर शेखर सुमन (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शेखर सुमन ने शेयर किया अपना दर्द
शम्मी आंटी के लिए कही कई भावुक बातें
'देख भाई देख' में साथ काम कर चुके हैं शेखर
Viral Photos: 54 साल के शेखर सुमन का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देख आप कहेंगे OMG!
शेखर ने ट्वीट कर कहा, शम्मी आंटी चली गई. उनके निधन से मेरे जीवन में एक खालीपन आ गया है. मुझे नहीं पता कि उनके बिना जिंदगी कैसी होगी. उन्होंने मुझे शशि कपूर से मिलाया, उन्होंने ऐतिहासिक फिल्म 'उत्सव' के लिए चुना. गुडबाय शम्मी आंटी. उन्होंने कहा, मुझे याद है 'देख भाई देख' में शम्मी आंटी ने मेरी सास की भूमिका निभाई. हमने बहुत मजे किए, 'तेरे मुंह में कीड़े तेरे मुंह में धूल' लव यू. हमेशा याद करेंगे.
शेखर सुमन ने कंगना रनोट को बनाया निशाना तो फैन्स ने याद दिलाया फ्लॉप बेटा
शम्मी आंटी का ओशिवारा कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें आशा पारेख, फरीदा जलाल, बमन ईरानी, फराह खान, अन्नू कपूर और प्रिया दत्त जैसे कलाकार शरीक हुए. सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी संवेदनाएं देते हुए कहा, शम्मी आंटी का निधन फिल्म-उद्योग के लिए दुखद है. अपने परिवार और करीबी दोस्तों के लिए हार्दिक संवेदना. मैं हमेशा अपने काम का प्रशंसक रहा हूं और उनकी उपस्थिति को याद करूंगा.
(इनपुट आईएएनएस से)
VIDEO: शेखर सुमन से ख़ास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं