विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2023

Shehzada trailer: एक्शन अवतार में फैमिली को बचाएंगे कार्तिक आर्यन, लोगों के आए मजेदार रिएक्शन 

शहजादा का ट्रेलर कार्तिक आर्यन के साथ शुरू होता है, जहां वह परिवार के साथ खाना खाते दिख रहे हैं. जब परेश रावल, उनके 'बाबा (पिता)', उनसे पूछते हैं कि क्या वह वकील या बाउंसर बनना चाहते हैं, तो कार्तिक जवाब देते हैं, " दोनों."

Shehzada trailer: एक्शन अवतार में फैमिली को बचाएंगे कार्तिक आर्यन, लोगों के आए मजेदार रिएक्शन 
शहजादा में कृति सेनन के साथ रोमांस करते दिखेंगे कार्तिक आर्यन
नई दिल्ली:

Shehzada trailer: कार्तिक आर्यन की शहजादा का ट्रेलर आखिरकार आउट हो गया है. इसमें वह एक नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं. एक्टर एक एक्शन हीरो के रूप में अपनी शुरुआत कर रहे हैं. वहीं ट्रेलर में वह 'नेपोटिज्म' के बारे में बात करते दिख रहे हैं. जैसा कि ट्रेलर में देख सकते हैं कि वह एक साथ वकील और बाउंसर दोनों बनना चाहते हैं. शहजादा 2020 की तेलुगु फिल्म अला वैकुंठप्रेमलू की हिंदी रीमेक है, जिसमें एक्टक अल्लू अर्जुन लीड रोल में थे. शहजादा 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसमें कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर भी हैं.

शहजादा का ट्रेलर कार्तिक आर्यन के साथ शुरू होता है, जहां वह परिवार के साथ खाना खाते दिख रहे हैं. जब परेश रावल, उनके 'बाबा (पिता)', उनसे पूछते हैं कि क्या वह वकील या बाउंसर बनना चाहते हैं, तो कार्तिक जवाब देते हैं, " दोनों."
एक के बाद एक होती घटनाएं उन्हें उनके असली पिता रणदीप तक ले जाती है, जो अमीर और सफल हैं. अब कार्तिक सिर्फ शहजादा की जिंदगी जीना चाहते हैं और घोड़े पर सवार होकर अपने असली पिता की भव्य हवेली में प्रवेश करते हैं. कार्तिक की मुलाकात खूबसूरत और टैलेंटेड कृति सेनन से होती है, जो रणदीप के 'बेटे' की मंगेतर भी हैं. इसके बाद ट्रेलर में रणदीप के 'असली बेटा' कार्तिक के कारनामों को दिखाया गया है, क्योंकि वह बुरे लोगों को पीटता है और अपने असली परिवार को बचाने की कोशिश करता है.

वह अपने पिता के दूसरे बेटे अंकुर राठी से भी बात करता है और उसे समझाता है कि 'असली भाई-भतीजावाद' क्या है और कहता है कि उसका जीवन बिना कुछ कमाए सुखों से भरा हुआ है. वह कहते हैं, "दूध चाहिए था तो खीर मिली, वह भी बादाम के दूध की... यही तो नेपोटिज्म..." 

इस ट्रेलर पर लोगों के काफी सारे कमेंट्स आए हैं. एक यूजर ने लिखा, आ गया बॉलीवुड का शहजादा. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, अल्लू अर्जुन को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. एक तीसरे यूजर ने लिखा, कार्तिक और कीर्ति सेनन की जोड़ी अच्छी लग रही हैं. 

शहजादा का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अल्लू अरविंद, एस राधा कृष्ण और अमन गिल ने किया है. पिछले साल अनीस बज्मी निर्देशित उनकी हिट फिल्म भूल भुलैया 2 (2022) के बाद एक बाद फिर से उनकी फिल्म में कार्तिक आर्यन बड़े पर्दे पर दिखेंगे. कार्तिक को आखिरी बार रोमांटिक थ्रिलर फ्रेडी में अलाया एफ के साथ देखा गया था, जो ओटीटी रिलीज हुई थी.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com