विज्ञापन

शरमन जोशी की एक्ट्रेस बहन की 7 तस्वीरें, खूबसूरती में देती हैं हीरोइनों को टक्कर, मशहूर एक्टर की हैं पत्नी

मानसी जोशी कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर रोहित रॉय के छोटे भाई रोनित रॉय की पत्नी हैं. मानसी ने साल 1997 में टीवी सीरियल सटर्डे सस्पेंस-खौफ से अपना टीवी डेब्यू किया था.

शरमन जोशी की एक्ट्रेस बहन की 7 तस्वीरें, खूबसूरती में देती हैं हीरोइनों को टक्कर, मशहूर एक्टर की हैं पत्नी
शरमन जोशी की बहन की 7 तस्वीरें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी एक कमाल के अभिनेता हैं. फिल्म गोलमाल और 3 इडियट्स में उनकी एक्टिंग ने लोगों को अपना फैन बना दिया था. इन फिल्मों के बाद से शरमन की गिनती बेहतरीन कलाकारों में होती है. शरमन का फिल्म इंडस्ट्री में आज भी काम जारी है और उनका अलग फैन बेस है. वह दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा के दामाद हैं और एक्ट्रेस मानसी जोशी के भाई हैं. शरमन की बहन मानसी टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और कई पॉपुलर सीरियल में काम कर चुकी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV



मानसी जोशी कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर रोहित रॉय के छोटे भाई रोनित रॉय की पत्नी हैं. मानसी ने साल 1997 में टीवी सीरियल सटर्डे सस्पेंस-खौफ से अपना टीवी डेब्यू किया था.

Latest and Breaking News on NDTV


इसके बाद वह साया, घरवाली-ऊपरवाली, कुसुम जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह टीवी डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 1 (2005) में बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट कर चुकी हैं.

Latest and Breaking News on NDTV



मानसी ने रोनित से साल 1999 में शादी रचाई थी और आज तक यह कपल खुशी-खुशी साथ में है. इस शादी से कपल को एक बच्चा भी है. मानसी ने साल 2005 में अभिनय की दुनिया से लंबे समय तक दूरी बना ली थी.

Latest and Breaking News on NDTV



साल 2017 में 12 साल के लंबे समय के बाद उन्होंने टीवी पर वापसी की और टीवी सीरियल ढाई किलो के प्रेम में नजर आईं. इस शो में उन्होंने माधुरी पंकज शर्मा नामक महिला का किरदार किया था.

Latest and Breaking News on NDTV



इसके पांच साल बाद वह टीवी शो ये झुकी-झुकी सी नजर में दिखीं. साल 2023 से 2024 तक चले टीवी शो क्योंकि सास मां बहू बेटी होती है में वह काम कर चुकी हैं. 2024 में उन्हें द महिंद्रा ब्रदर्स में नजर देखा गया था.

Latest and Breaking News on NDTV



मानसी जोशी रॉय एक्टर अरविंद जोशी की बेटी हैं, जो फिल्म पुरानी फिल्मों के अभिनेता है. मानसी के पिता फिल्म शोले में भी काम कर चुके हैं. उनकी पॉपुलर फिल्मों में संजय दत्त स्टारर फिल्म नाम (1986) भी शामिल हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

मानसी को एक्टिंग विरासत से मिली है और उनके छोटे भाई शरमन जोशी भी अपनी एक्टिंग से झंडे गाड़ चुके हैं. शर्मन अपनी बहन मानसी उम्र में 11 साल छोटे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com