फिटनेस के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का जवाब नहीं है. उनके फैन्स फिटनेस टिप्स के लिए भी अक्सर उन्हें फॉलो करते हैं. इस मामले में शिल्पा शेट्टी की ही तरह उनकी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty Video) भी पीछे नहीं हैं. जो चालीस की उम्र पार कर चुकी हैं लेकिन फिटनेस और एनर्जी के मामले में अपने हमउम्र और कभी कभी अपने से कम उम्र के लोगों को भी टक्कर देती हैं. हाल ही में उनका एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो सरपट भागती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे कि उनकी फिटनेस लाजवाब है.
शमिता शेट्टी ने अपने ही इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शमिता शेट्टी फुल स्पीड में रेसिंग ट्रैक पर भागती हुई नजर आ रही हैं. उनके पीछे कुछ और लोग भी दौड़ रहे हैं. लेकिन शमिता शेट्टी की रफ्तार के आगे सब फीके दिख रहे हैं. पूरी ताकत से दौड़ लगाते हुए शमिता शेट्टी इस रेस को जीत जाती हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए शमिता शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है कि 46 में भी शानदार. उम्र सिर्फ एक नंबर है. अब रूल्स नए सिरे से लिखे जाने चाहिए क्योंकि 46 अब नया 26 है. लास्ट में उन्होंने लिखा कैच मी इफ यू कैन.
शमिता शेट्टी जिस रेसिंग ट्रैक पर दौड़ लगा रही हैं वो उनके भांजे वियान के स्कूल का है. वियान उनकी बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी के बेटे हैं. वियान के स्पोर्ट्स डे के मौके पर शमिता शेट्टी ने रेस जीती. आपको बता दें कि शमिता शेट्टी खुद भी फिटनेस फ्रीक हैं. वो अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो शेयर करती हैं. और, वो किसी भी मौके पर वर्कआउट से समझौता नहीं करती हैं. अपनी बहन की तरह वो भी खुद को फिट रखने के लिए कई तरह के योगासन करती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं