विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2016

शक्ति कपूर के बच्चे, श्रद्धा और सिद्धांत फिल्म ‘हसीना' में बनेंगे भाई बहन

शक्ति कपूर के बच्चे, श्रद्धा और सिद्धांत फिल्म ‘हसीना' में बनेंगे भाई बहन
मुंबई:  फिल्म निर्माता अपूर्व लखिया अपनी आगामी फिल्म ‘हसीना’के लिए शक्ति कपूर के बच्चों, श्रद्धा और सिद्धांत कपूर को अनुबंधित कर खुश हैं। यह फिल्म अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पर आधारित है।

‘बागी’ फिल्म में शानदार अभिनय करने वाली श्रद्धा ‘हसीना-दि क्वीन आफ मुंबई’में हसीना का किरदार निभाएंगी, जबकि उनके भाई सिद्धांत कपूर दाउद की भूमिका में होंगे। इस तरह असल जीवन में भाई बहन श्रद्धा और सिद्धांत अब परदे पर भी भाई बहन की भूमिका में नजर आएंगे। शुरुआत में इस फिल्म के लिए सोनाक्षी सिन्हा को अनुबंधित किया गया था। बाद में फैसला बदल दिया गया।

लखिया ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘इस फिल्म की शूटिंग नवंबर-दिसंबर में शुरू होगी। चूंकि सिद्धांत का चेहरा बहुत हद तक दाउद से मिलता जुलता है, इसलिए उन्हें इस किरदार के लिए अनुबंधित किया गया। इस फिल्म में हसीना की किशोरा अवस्था से लेकर 40 साल तक की उम्र होने तक की कहानी दिखाई जाएगी और श्रद्धा इस भूमिका में बिल्कुल फिट बैठती हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अपूर्व लखिया, हसीना, शक्ति कपूर, श्रद्धा कपूर, सिद्धांत कपूर, अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम, दाउद इब्राहिम की बहन हसीना, भाई बहन, Apoorva Lakhia, Shakti Kapoor, Siddhant Kapoor, Shraddha Kapoor, Hassena, Underworld Don Dawood Ibrahim, Haseena, Sister Of Dawood Ibrahim Ha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com