शाहरुख खान इन दिनों पठान की शूटिंग में व्यस्त हैं. गौरी खान अपने इंटीरियर डिजाइन के प्रोजेक्ट्स को अंजाम दे रही हैं. शाहरुख और गौरी खान की बिटिया सुहाना खान भी अपने एक्टिंग डेब्यू की तैयारी में हैं. वहीं बड़ा बेटा आर्यन खान के राइटिंग डेब्यू की खबरें आ रही हैं. सबसे छोटे बेटे अबराम खान अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. इस तरह पूरी खान फैमिली अपने-अपने काम में पूरी तरह डूबी हुई है. इस सब के बीच शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है, जिसमें वह स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.
इस थ्रोबैक वीडियो में देखा जा सकता है कि अबराम खान स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं. वह अपने स्कूल के किसी इवेंट में हैं. अबराम मंच पर हैं और दर्शकों के बीच शाहरुख खान, गौरी खान और सुहाना खान उन्हें चियर कर रहे हैं. इस तरह इस वीडियो को खूब पसंद किया गया है. बता दें कि इस वीडियो में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को भी देखा जा सकता है क्योंकि आराध्या भी इस प्रोग्राम में परफॉर्म कर रही थीं.
शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे अबराम खान का जन्म 27 मई, 2013 को सरोगेसी से हुआ. वह आठ साल के हैं. शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह एक्शन अंदाज में नजर आने वाले हैं. पठान की शूटिंग जोरों पर है तो वहीं वह साउथ के डायरेक्टर के साथ भी एक एक्शन फिल्म कर रहे हैं. जिसमें वह लेडी सुपरस्टार नयनतारा के साथ नजर आएंगे.
एयरपोर्ट पर हाथ में हाथ डाले स्पॉट हुए : ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं